Tuesday, June 23, 2020

अब शुरू हुआ सीतापुर में कोरोना का प्रसार, हो जाएं सावधान

शहर के शेख सरायं मोहल्ले में भी मिला एक कोरोना पॉजिटिव, शहर में बना छठा हॉटस्पॉट। शहर के जानेमाने आलू आढ़ती को हुआ कोरोना, मचा हड़कंप। अभी तक जिले में मिले पॉजिटिव व्यक्तियों में पहले बिना प्रवासी पॉजिटिव हैं यह आलू आढ़ती। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के फुले हाथपांव, जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 57। ग्यारह एक्टिव केस होने से जिले में भी दहशत, शहर में भी बढ़ती जा रही है संख्या। आज आलू आढ़ती के कोरोना संक्रमित मिलने से शहर में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ा। शहर के शेखसरायँ में बनाया गया हॉटस्पॉट, किया जाएगा सील।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन