Wednesday, June 17, 2020

भारत-चीन झड़प पर अमेरिका का आया बयान, कहा - LAC पर हमारी पैनी नजर

भारत और चीन के बीच लद्दाख की गालवन घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद अब अमेरिका का बयान आया है. अमेरिका ने मंगलवार रात व्हाइट हाउस में हुई मीटिंग के बाद बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि भारत और चीन के बीच जारी तनाव पर हमारी पैनी नजर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे व्हाइट हाउस में एक अहम मीटिंग की। इसमें इंटेलिजेंस एजेंसियों ने भारत-चीन विवाद पर रिपोर्ट पेश की। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो भी मीटिंग में शामिल थे। मीटिंग के बाद एक बयान जारी किया गया। अमेरिका ने कहा, 'एलएसी के हालात पर हमारी करीबी नजर रख रहे हैं। भारतीय सेना के 20 जवान मारे गए हैं। अमेरका इस पर शोक व्यक्त करता है। हमारी संवेदनाएं सैनिकों के परिवारों के साथ हैं।'

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन