Thursday, June 18, 2020

खतरनाक हैं 52 चीनी एप, खुफिया विभाग ने कहा बंद करे सरकार

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने सरकार से 52 चीनी मोबाइल एप को ब्लॉक करने की सिफारिश की है। एजेंसियों ने सरकार को जो लिस्ट भेजी है उसमें टिकटॉक और वीडियो कांफ्रेंसिंग एप जूम के अलावा यूसी ब्राउजर, शेयर इट, क्लीन मास्टर और Xender जैसे एप भी शामिल हैं। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि चीनी एप सुरक्षा के लिहाज से असुरक्षित हैं और बड़े पैमाने पर डेटा भारत के बाहर भेज रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन