गाँव एक ऐसा शब्द जिसको सुनकर बहुत अच्छा ख्याल आता है। जैसे शांत वातावरण, चारो ओर हरियाली, गाँवों के लोगों का आपसी सहज प्यार से रहना। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहाँ दूर-दूर तक सहजता, सरलता का कोई नाता नहीं, एक ऐसा गाँव जहाँ कोई कदम भी नहीं रखना चाहता। एक ऐसा गाँव जिसके बार में कोई भी सुनता है तो सन्न रह जाता है। ये गाँव अमेरिका के फ्लोरिडा में है, और इस गाँव में सिर्फ बलात्कारी ही रहते हैं।
जी हाँ इस गाँव में सिर्फ बलात्कारी रहते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस गाँव का हर शख्स आखिर बलात्कारी क्यों है।
गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के फ्लोरिडा से 2 मील दूर ये गाँव है, जहाँ सिर्फ बलात्कारी रहते हैं। गाँव का नाम मिरेकल है। इस गाँव में 200 लोग रहते हैं और ये सभी रेपिस्ट हैं। आपको ये सब सुनकर थोड़ा अजीब तो लग रहा होगा कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता हैं। लेकिन इस गाँव का ये ही कड़वा सच है।
दरअसल फ्लोरिडा के इस गाँव को 1960 में बसाया गया था। इस गाँव में उन अपराधियों को सजा के तौर पर रखा जाता है, जिसने रेप किया होता है। इस जगह सिर्फ वो ही अपराधी रहते हैं, जिसने नाबालिग बच्चों के साथ, गर्लफ्रेंड के साथ या किसी और के साथ दुष्कर्म किया हो। 2009 में यहाँ के पादरी ने इसे यौन अपराधियों के गाँव के रूप में तब्दील कर दिया। पादरी डिक व्रीथो के प्रयास से ही वीरान पड़े इस गाँव में यौन अपराध की सजा काटने वाले अपराधियों को रहने की जगह मिली।
आपको बता दें फ्लोरिडा में दुष्कर्म करने वालों के लिए बहुत कड़े नियम हैं। ऐसे लोगों को समाज में रहने की इजाज़त नहीं मिलती है। इन्हें सबसे दूर रहना होता है। सरकार ने इस गाँव में सिर्फ ऐसे दुष्कर्मियों को रहने का मौका दिया है, जो हिंसक यौन अपराधी नहीं हैं और सुधरना चाहते हैं।
इस गांव में रहने वाला ये समुदाय आत्मनिर्भर है। यहां गुस्से को काबू करने से लेकर बाइबिल पढ़ने तक तमाम तरह की क्लासेस चलती हैं। इसके अलावा यहां रहने वाले बहुत से अपराधी पृष्ठभूमि के लोग मनोवैज्ञानिक उपचार के कार्यक्रमों में भी शामिल होते हैं और नियमित रूप से चर्च जाते हैं। वहीं, कुछ स्थानीय स्तर पर ही छोटी-मोटी नौकरियां भी करते हैं। यहां रहने वाले लोग अपना पालन-पोषण खुद ही करते हैं।
No comments:
Post a Comment