Friday, February 26, 2021

अमेरिका का एयरस्ट्राइक: सीरिया पर जबर्दस्त हमला, तहस नहस कर दिया सब कुछ


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर सीमित एयरस्ट्राइक का आदेश दिया था। जिसके बाद अमेरिकी सेना ने सीरिया में हमला किया है।

Biden Orders US airstrikes in Syria Against Iran Backed Militia targets

लखनऊ: सीरिया पर एयरस्ट्राइक की जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका ने सीरिया पर स्थिति ईरान समर्थित आतंकियों के ठिकाने पर एक हवाई हमला किया। इस हमले का आदेश अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दिया था। बताया जा रहा है कि इराक में अमेरिकी ठिकानों के खिलाफ रॉकेट हमलों की प्रतिक्रिया में एयर स्ट्राइक की गयी है।

अमेरिका ने सीरिया पर किया हवाई हमला

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर सीमित एयरस्ट्राइक का आदेश दिया था। जिसके बाद अमेरिकी सेना ने गुरूवार को सीरिया में हमला किया। बता दें कि हाल ही में ईराक में अमेरिकी सेना के जवानों पर हमला हुआ था। इस हमले की प्रतिक्रिया में बाइडन ने कार्रवाई करने के आदेश दिए थे।

सीरिया में ईरान समर्थित आतंकियों पर एयर स्ट्राइक

ऐसे में राष्ट्रपति बाइडन ने अपने आदेश में सीरिया में ईरान (Iran) समर्थित मिलिशिया के ठिकानों हमले के आदेश दिए। इसकी जानकारी पेंटागन के प्रवक्‍ता जॉन क्रिबी ने दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले में किसी अमेरिकी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिल सकी।

airstrike

अमेरिका ने 2,500 कर्मी इराक में

बता दें कि इराक में अमेरिका ने 2,500 कर्मियों तक सीमित कर दिया है। अब इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ चल रहे अभियानों में इराकी बलों के साथ युद्ध अभियानों में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। वहीं शिया आतंकवादी समूह जो खुद को सरया अवलिया अल-दम कहते हैं, ने 15 फरवरी के हमले की जिम्मेदारी ली थी। एक हफ्ते बाद बगदाद के ग्रीन जोन में एक रॉकेट हमला अमेरिकी दूतावास परिसर को निशाना बनाया गया था लेकिन किसी को चोट नहीं पहुंची।


No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन