नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में नागरिक पुलिस ने हाल ही में सब इंस्पेक्टर, PAC में प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पदों के लिए और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 9534 पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इन सभी पदों पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। सरकारी नौकरी के लिए सभी अभ्यर्थियों को जल्द तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
यहां जाने पुरी डिटेल और परीक्षा पैटर्न, सिलेबस
ऑनलाइन लिखित परीक्षा का पैटर्न
परीक्षा कुल 400 अंकों की होगी।
परीक्षा का सिलेबस चार खंडों में है।
सभी खंड 100-100 अंकों के हैं।
परीक्षा के लिए 02 घंटे का समय दिया जाएगा।
प्रत्येक विषय में कम से कम 35% अंक हासिल करने होंगे।
सभी खंड मिलाकर कम से कम 50% अंक हासिल करना अनिवार्य है.
शारीरिक दक्षता परीक्षा
पुरुषों को 4.8 किमी की दौड़ 28 मिनट में पूरी करनी होगी।
महिलाओं को 2.4 किमी की दौड़ 16 मिनट में पूरी करनी होगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षा केवल क्वालिफाइंग होगी।
ऑनलाइन लिखित परीक्षा का सिलेबस।
- सामान्य हिंदी- हिंदी, भारतीय भाषाएं, हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान, अपठित बोध, प्रसिद्ध कवि और उनकी प्रसिद्ध रचनाएं, हिंदी भाषा में पुरस्कार और विविध।
- मूल विधि/संविधान/सामान्य ज्ञान- भारतीय दंड विधान एवं दंड प्रक्रिया संहिता, सूचना का अधिकार, आयकर अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, भू राजस्व संबंधी कानून आदि। संविधान से संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, नीति निदेशक तत्व व मूल कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, केंद्र व राज्य के बीच संबंध, अखिल भारतीय सेवाएं और उनकी चयन पद्धति, सामान्य ज्ञान से विश्व स्वास्थ्य विज्ञान, भारत का इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम, भारतीय अर्थव्यव्यवस्था, कृषि, भूगोल, समसामयिक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन आदि।
- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा- संख्या पद्धति, सरलीकरण, दशमलव और भिन्न, महत्तम समापवर्तक-लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात-समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, चक्रवृद्धि ब्याज, औसत, लॉजिकल डायग्राम, प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, शब्द रचना परीक्षण, आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण आदि।
- रीजनिंग और मानसिक अभिरुचि परीक्षा- जनहित, लॉ एंड ऑर्डर, विधि का शासन, अनुकूलन की क्षमता आदि के प्रति दृष्टिकोण, संबंध और आंशिक समानता का परीक्षण, कोडिंग-डिकोडिंग, रक्त संबंध, गणितीय योग्यता, समरूपता, समानता, भिन्नता, खाली स्थान भरना, विजुअल मेमोरी, अवधारणा, अंक गणितीय नंबर सीरीज आदि।
No comments:
Post a Comment