Monday, April 11, 2022

भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए इस मुस्लिम शख्स ने दिया धरना


भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए इस मुस्लिम शख्स ने दिया धरना सहारनपुर जिले में रविवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, मेरठ के प्रांतीय सह संयोजक चौधरी इमरान अंसारी ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए धरना दिया. सहारनपुर जिले में पुल खुमरान स्थित भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे रविवार को उन्होंने यह धरना दिया.

अंसारी ने पत्रकारों से कहा कि भारत हिन्दू बाहुल्य देश है, हिन्दू हमारे बड़े भाई हैं और हमसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं. उन्होंने मुस्लिम देशों का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन सकता है. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की और यह भी कहा कि देश को तोड़ने वाले कट्टरपंथी उन्हें धमकी दे रहे हैं, लेकिन वह डरने वाले नही हैं।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन