Sunday, April 3, 2022

लंदन में नवाज शरीफ पर PTI के कार्यकर्ता ने किया हमला, बेटी मरियम ने कहा- गिरफ्तार हों इमरान खान

पाकिस्तान में आए सियासी संकट का असर ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भी देखने को मिला है। दरअसल, शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यह दावा किया है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के एक कार्यकर्ता ने उनपर हमला किया। हालांकि इस हमले में नवाज शरीफ को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। वहीं हमलावर की गिरफ्तार के प्रयास जारी हैं।

Nawaz sharif

पाकिस्तानी पत्रकार ने दी जानकारी

नवाज शरीफ पर हुए हमले की जानकारी पाकिस्तान के फैक्ट फोकस मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ काम करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार अहमद नूरानी ने दी है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में बताया है कि लंदन में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर पीटीआई के एक कार्यकर्ता ने हमला किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान में पीटीआई के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि अब इस पार्टी ने सारी हदें पार कर दी हैं। पत्रकार ने बताया है कि इस हमले में नवाज शरीफ का गार्ड घायल हो गया है।

गिरफ्तार हों इमरान खान- मरियम नवाज

नवाज शरीफ पर हमले की खबर को लेकर उनकी बेटी मरियम नवाज शरीफ ने इमरान खान की गिरफ्तारी की मांग की है। मरियम नवाज शरीफ ने कहा है कि इमरान खान को 'उकसाने और देशद्रोह' के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

इमरान खान ने दिया बड़ा बयान

आपको बता दें कि पाकिस्तान में इन दिनों इमरान खान की सरकार संकट में है। उनके खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है, जिस पर वोटिंग रविवार को होगी। अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले इमरान खान ने कहा है कि PMLAN के नेता शहबाज शरीफ अगर पाकिस्तान के पीएम बनते हैं तो वो अमेरिका की गुलामी करेंगे।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन