Monday, June 20, 2022

Agnipath voilence: दंगाइयों पर कहर बनकर टूटेगी योगी सरकार... यह लिया बड़ा एक्शन...



उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना के विरोध में जो उपद्रवियों द्वारा हिंसा की गई है। उसमें लगभग 12 लाख का नुकसान हुआ है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन उपद्रवियों पर बड़ा एक्शन लेने जा रही है। आपको बता दें पहले भी दंगाइयों ने उत्तर प्रदेश में जो भी नुकसान पहुंचाया है। उन पर योगी सरकार का बुलडोज़र कहर बनकर टूटा है।

 वाराणसी में शुक्रवार को अग्निपथ योजना के विरोध में तोड़फोड़ करने वालों पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रोडवेज और निजी सहित 36 वाहनों को प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त किया। जिला प्रशासन के अनुसार 12 लाख 97 हजार रुपये की आर्थिक क्षति हुई।

 जानकारी के अनुसार जेल में बंद पांच जिलों के 27 उपद्रवियों से क्षतिपूर्ति की वसूली की जाएगी। यह सभी वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़ के हैं।  जिलाधिकारी ने इसका पूरा दावा प्रस्ताव 27 व्यक्तियों के नाम साक्ष्य सहित तैयार कर लिए गए हैं।

 आपको बता दें कि परिवहन निगम वाराणसी क्षेत्र एवं वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की कुल 36 बसें, जिनमें से 21 बसें कैंट बस स्टेशन पर मार्ग पर प्रस्थान करने के लिए खड़ी थीं और 15 बसें जो कैंट बस स्टेशन से काशी कार्यशाला की ओर जा रहीं थीं। इन वाहनों को सिटी रेलवे स्टेशन की ओर से कैंट रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे 100-150 प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन