Saturday, June 18, 2022

अग्निपथ योजना के विरोध में अलीगढ़ मे उपद्रव करने वालों के योगी की पुलिस नें लगाए पोस्टर,जल्द होगी गिरफ्तारी


पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान के लिये जारी किये पोस्टर

योगी की पुलिस नें अलीगढ हिंसा मे शामिल उपद्रवियों के पोस्टर जारी किये है जिन लोगो नें भी उपद्रव किया है उनमे से कोई भी छोड़ा नहीं जायेगा।

अलीगढ़ में अग्निपथ स्कीम के विरोध में प्रदर्शन करने वाले उपद्रवियों ने जहां पूरे शहर को जलाने का प्रयास किया एक पुलिस चौकी को भी आग के हवाले किया था उन उपद्रवियों का पुलिस ने एक पोस्टर जारी किया है एक्स एक्स एक्स चित्र में हुए बवाल की फोटो में ज्यादातर युवकों के मुंह ढके हुए हैं किसी ने मास्ट तो किसी ने कपड़ा लपेट रखा है ताकि चेहरे की पहचान ना हो सके पुलिस की 10 टीम इन की पहचान करने में जुटी हैं यह उधर भी पूरी प्लानिंग के साथ सड़क पर उतरे थे सुबह 11:00 बजे के बाद में धीरे-धीरे खट्टा होना शुरू हुए खेतों में छिपकर उन्हें पहले अपनी संख्या बढ़ाई और फिर टप्पल हाईवे पर तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी थी हाईवे पर तोड़फोड़ के बाद मैं जट्टारी की ओर बढ़े और वहां पुलिस चौकी में आग लगा दी और चौकी में खड़े पुलिस वाहन को भी आग के हवाले किया ।

पुलिस के हथियार लूटने की भी थी मंशा

उपद्रवियों की मंशा पुलिस के हथियार लूटने की थी सब ने अपना चेहरा छिपा रखा था उन्होंने बाजार में प्रवेश करते ही सबसे पहले बाजार में लगे सभी सीसीटीवी को तोड़ा बताया जा रहा है सीसीटीवी तोड़ने के बाद पुलिस चौकी में घुसे और हत्यारों को ढूंढने का प्रयास किया जब हथियार नहीं मिले तो पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया और वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी।
यह सब एक प्लानिंग के तहत किया जा रहा था जिन उपद्रवियों के पास कोई कपड़ा चेहरा ढकने के लिए नहीं था उन्होंने अपनी शर्ट निकाल कर के चेहरे को ढक रखा था सभी उपद्रवियों ने अपना चेहरा छिपाने का प्रयास किया।
उपद्रवी अपना चेहरा दिखाने से बच रहे थे पहले उन्होंने सीसीटीवी के कैमरे तोड़े उसके बाद जो लोग कुछ उनकी वीडियो बना रहे थे उनके मोबाइल छीन कर के मोबाइल तोड़े गए और वीडियो बनाने वालों को भी पीटा गया।

पेट्रोल की बोतल लेकर आए थे साथ में

उपद्रवियों की मंशा कोई विरोध करना नहीं था उनकी प्लानिंग पहले से ही हिंसा करने की थी भीड़ इकट्ठा होकर आई सभी के हाथों में लाठी डंडे थे पेट्रोल से भरी बोतलें थी जिनके पास पेट्रोल नहीं था बाइकों से निकालकर वाहन चलाए जा रहे थे इनको देख कर के कोई नहीं कह सकता था कि यह पढ़े लिखे नौजवान है और रोजगार के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं इनके द्वारा किए गए कृत्य सभी आतंकवादी श्रेणी के थे मानो यह इस देश के ही ना हो सरकारी बसों को इस तरह जलाया गया पुलिस चौकी को फूंका गया एक पढ़ा-लिखा नौजवान ऐसा कभी नहीं कर सकता एक-एक उपद्रवी की जांच हो रही है पुलिस की टीमें जांच में जुटी है सभी उपद्रवियों की पहचान करने में लगी हुई हैं जल्द ही इनकी पहचान करके सुसंगत धाराओं में मुकदमे दर्ज होंगे साथ ही जलाई गई संपत्ति की भरपाई भी इन्हीं लोगों से की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन