Saturday, June 4, 2022

जम्मू के वकीलों ने कोर्ट परिसर में एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी


कश्मीर घाटी में हिंदुओं की हत्याओं पर रोष प्रकट करते हुए वकीलों ने शनिवार को जानीपुर स्थित कोर्ट परिसर में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने पाकिस्तान को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

Target Killing In Kashmir: जम्मू के वकील भड़के, कोर्ट परिसर में एकत्र होकर पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी
प्रदर्शनकारी वकीलों ने पाकिस्तान को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

 कश्मीर घाटी में हिंदुओं की हत्याओं पर रोष प्रकट करते हुए वकीलों ने शनिवार को जानीपुर स्थित कोर्ट परिसर में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी वकीलों ने पाकिस्तान को इन हत्याओं के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

वकीलों ने केंद्र सरकार व प्रदेश प्रशासन से भी कश्मीर में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता कदम उठाने की अपील की। वकीलों ने कहा कि कहीं न कहीं सरकार व प्रशासन भी कश्मीर में काम कर रहे बाहरी लोगाें को सुरक्षा मुहैया करवाने में विफल साबित हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आतंकियों की कमर तोड़ने के साथ लोगों की सुरक्षा भी पुख्ता की जाए। वकीलों ने यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिशन के बैनर तले किया।

विरोध प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन के प्रधान सीनियर एडवाेकेट एमके भारद्वाज ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कश्मीर में हो रही हत्याएं पाकिस्तान की साजिश है। पाकिस्तान एक कमजोर देश है और भारत का मुकाबला नहीं कर सकता। इसलिए सालों से वह भारत में आतंक को बढ़ावा दे रहा है। पाकिस्तान ने पहले भी कश्मीर को लहूलुहान किया है और अब उसने टारगेट किलिंग जैसा षड़यंत्र रचा है। केंद्र सरकार व जम्मू-कश्मीर प्रदेश प्रशासन से कश्मीर में बाहरी लोगों की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील करते हुए भारद्वाज ने कहा कि एेसी हत्याएं काफी चिंता का विषय है और आज कश्मीर में काम कर रहा हर व्यक्ति भयभीत है।

भारद्वाज ने कहा कि कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आतंक को कुचलने के लिए काफी सराहनीय कार्य किया है और अब समय की दोबारा मांग है कि विश्वास बहाली लाते हुए टारगेट किलिंग को रोका जाए और कश्मीर में ऐसा माहौल कायम किया जाए, जहां हर व्यक्ति खुद को सुरक्षित महसूस करें।पत्रकार वार्ता के दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ उप-प्रधान स. महेंद्र पाल सिंह, महासचिव सुरजीत सिंह, सह-सचिव आदित्य शर्मा, कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह, यंग लायर्स एसोसिएशन के प्रधान रोहित शर्मा, उप-प्रधान गगनदीप सिंह, महासचिव यासीर खान, सह-सचिव कर्णजीत सिंह व कोषाध्यक्ष नरेश कुमार समेत काफी संख्या में वकील मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन