तुसी ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हैदराबाद की मस्जिदों की ठीक से रखवाली नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं।
मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के पड़पोते याकूब हबीबुद्दीन तुसी उर्फ प्रिंस तुसी ने असदुद्दीन ओवैसी को तुलसीराम का पड़पोता बताया है। साथ ही उन्होंने ओवैसी की पूरी वंशावली बता दी। प्रिंस तुसी ने ज्ञानवापी मामले पर ओवैसी पर मुसलमानों को भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
तुसी ने ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हैदराबाद की मस्जिदों की ठीक से रखवाली नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिमों को भड़का रहे हैं।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं है कि जब प्रिंस तुसी ओवैसी के खिलाफ बोले हैं। इससे पहले भी वो ओवैसी कभी गदा और कभी मूर्ख बताते रहे हैं।
तुसी ने जगत गुरु परमहंसाचार्य पर भी निशाना साधा। कहा कि उन्होंने आगरा की ताजगंज थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है। तहरीर में अयोध्या के जगत गुरु परमहंस आचार्य के खिलाफ सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment