Wednesday, December 28, 2022

भारत में फिर बुलेट स्पीड से बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले, अगले 40 दिन बेहद महत्वपूर्ण


Corona Cases in India: भारत में फिर बुलेट स्पीड से बढ़ेंगे कोरोना के मामले, अगले इतने दिन बजेगी खतरे की घंटी!

BF.7 Vairant: भारत पर कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. अगले 40 दिन देश के लिए बेहद जरूरी होने जा रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के फैलने की पिछली मेथेडोलॉजी का हवाला देते हुए कहा कि जनवरी में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. 

एक अधिकारी ने कहा, 'अतीत में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी. यह एक नेचर रहा है.' स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है. अगर कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी.

चीन और दक्षिण कोरिया समेत कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने अलर्ट किया है और राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं. कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के सब-वेरिएंट बीएफ.7 से मामलों में हाल ही में इजाफा हुआ है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित शख्स 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है.


No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन