अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के सैनिकों के साथ झड़प के बाद अब थल सेना से लेकर वायुसेना तक अलर्ट पर है। भारतीय वायुसेना अगले 48 घटों में चीनी सीमा से सटे 4 एयरबेस पर बड़ा सैन्याभ्यास करने जा रही है। इस युद्धाभ्यास में वायुसेना के लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और ड्रोन शामिल होंगे। यह युद्धाभ्यास वायुसेना की पूर्वी कमाण्ड करेगी। जानकारी के अनुसार 15 और 16 दिसम्बर को चीनी सीमा के पास यह युद्धाभ्यास होगा। वायुसेना का यह युद्धाभ्यास जिन 4 एयरबेस पर होगा, तेजपुर चाबुआ, जोरहट और हाशिमारा शामिल है।
अरूणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में यांगत्से के पास 9 दिसम्बर को भारतीय और चीनी सैनिकों में झड़प हुई थी। ऐसे समय में भारतीय वायुसेना के इस युद्धाभ्यास को तवांग में हुई झड़प से भी जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि वायुसेना का कहना है कि यह रूटीन एक्सनरसाइज है और पहले से ही इसकी तारीख थी और इसका झड़प से कोई लेना-देना नहीं हैं। इस युद्धाभ्यास का मकसद पूर्वी सेक्टर में अपने ऑपरेशन और क्षमताओं का परीक्षण करना है। पूर्वोत्तर से सटे चीन, बंगलादेश और म्यांमार की सीमाओं की निगरानी पूर्वी कमाण्ड ही करती है।
क्या हुआ था तवांग में?
भारतीय सेना ने सोमवार को बयान जारी कर बताया था कि 9 दिसमबर को तवांग सेक्टर में यांगत्से के पास भारत और चीन के सैनिकों में झड़प हुई थी। इस झड़प में दोनों और के कुछ सैनिकों को चोट आयी थी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लोकसभा में बताया था कि भारतीय सेना ने बहादुरी से पीएलए (पीएलए) को हमारे क्षेत्र में अतिक्रमण करने से रोका और उन्हें उनकी पोस्ट पर वापिस जाने के लिये मजबूर किया। राजनाथ सिंह ने यह भी बताया कि इस झड़प में भारतीय सेना का न तो कोई जवान शहीद हुआ है और न ही किसी को गंभीर चोट आयी है। वहीं, इस झड़प के बाद चीन ने भी कहा कि सीमा पर स्थिति स्थिर बनी हुई है। इससे पहले 15-16 जून 2020 को लद्दाख में गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों में हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शही हो गये थे। वहीं, चीन ने 6 माह बाद इस झड़प में 4 जवानोें के मारे जाने की बात मानी थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने एक अखबार ने अपनी रिपोर्ट में गलवान घाटी में झड़प में चीनी सेना के कम से कम 38 जवानों के मारे जाने का दावा किया था।
Thursday, December 15, 2022
चीनी सीमा पर फायटर जेट, हेलीकॉप्टर, ड्रोन एकत्र कर रहा भारत, आगामी 48 घंटे में बड़े युद्धाभ्यास की तैयारी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
लखनऊ उत्तर प्रदेश के राज्य कर्मचारियों में हाहाकार मचा हुआ है। यूपी की योगी सरकार सरकारी विभागों में कार्यरत 50 साल से अधिक उम्र वालों को जब...
-
यदि भारत में ब्राह्मण न होते तो हम पूरे देश को ईसाई बना देते - सेंट फ्रांसिस गजवा ए हिंद की राह में रोड़ा अटकाने वाले ब्राह्मण ह...
-
एनआईए ने अलकायदा से जुड़े आतंकी को किया गिरफ्तार लखनऊ में IED ब्लास्ट करने की साजिश आतंकी हमलों के लिए युवाओं की कर रहा था भर्ती लखनऊ: ...
No comments:
Post a Comment