नेपाल में नई सरकार बनने जा रही है। सरकार बनाने के लिए नेपाल की 6 पार्टियों का गठबंधन बन रहा है। गठबंधन में शामिल दलों ने कहा है कि प्रचंड ढाई साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे।
नेपाल में नई सरकार बनने जा रही है। कुछ ही दिन पहले देश में आम चुनाव हुए थे। लेकिन किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था। जिसके बाद कई बड़े राजनीतिक दल राष्ट्रपति के आह्वान पर गठबंधन पर विचार कर रहे थे। इन सबके बीच नई सरकार (Nepal Government) बनाने का आज आखिरी दिन था।
इसलिए कई दिनों की खींचतान के बाद पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal) के नेतृत्व में पार्टियों की बैठक हुई, जिसमें शाम 4 बजे बताया गया कि प्रचंड नेपाल के अगले प्रधानमंत्री होंगे। हिंदू बहुल देश में सरकार (Nepal Government) बनाने के लिए नेपाल की 6 पार्टियों का गठबंधन बन रहा है। गठबंधन में शामिल दलों ने कहा है कि प्रचंड ढाई साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे।
इसके बाद सीपीएन-यूएमएल सत्ता संभालेगी। इन दलों के बीच गठबंधन का सार यह है कि पूर्व पीएम ओली (Former PM Oli) एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। वह प्रचंड के बाद ढाई साल तक इस पद पर बने रहेंगे। नेपाल में चुनाव के नतीजे में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने के बाद नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने रविवार तक नई सरकार बनाने पर फैसला लेने के लिए सभी पार्टियों से कहा था।
इसके बाद शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस और प्रचंड की माकपा माओवादी मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे थे। दोनों तरफ से कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। लेकिन रविवार को सब कुछ साफ हो गया और एक बैठक में तय हुआ कि प्रचंड ढाई साल तक नेपाल के प्रधानमंत्री बने रहेंगे। बता दें कि प्रचंड की माओवादी केंद्र पार्टी ने 5 अन्य पार्टियों से गठबंधन का ऐलान किया है।
No comments:
Post a Comment