Indian Air Force: वायुसेना ने इन 24 सेकंड हैंड लड़ाकू विमानों के लिए 27 मिलियन यूरो (करीब 2.33 अरब रुपये) का सौदा किया है.
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अपने जल्द अपनी हवाई ताकत को और बढ़ाने जा रही है. वायुसेना चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों (Fighter Planes) के अपने पुराने बेड़े और विमान के अपने दो मौजूदा स्क्वाड्रनों को मजबूत करने के तहत 24 सेकंड हैंड मिराज 2000 (Mirage 2000) लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी कर रही है. इन विमानों को डसॉल्ट एविएशन तैयार करेगी.
वायुसेना ने इन 24 सेकंड हैंड लड़ाकू विमानों के लिए 27 मिलियन यूरो (करीब 2.33 अरब रुपये) का सौदा किया है. इन 24 में से 8 विमान उड़ने के लिए तैयार स्थिति में हैं. इनकी प्रति विामन कीमत 1.125 मिलियन यूरो होगी. मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि विमानों को जल्द ही कंटेनरों के जरिये में भारत भेज दिया जाएगा.
वायुसेना के पास 35 साल पुराना मिराज लड़ाकू विमानों का बेड़ा है. इन्हीं विमानों ने 2019 में बालाकोट ऑपरेशन के दौरान असाधारण प्रदर्शन किया था. अब इन विमानों को अपग्रेड करने पर काम चल रहा है. विमान फ्रांस में बनाए जा रहे हैं और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया इनकी खरीद के लिए वहां जा सकते हैं.
24 लड़ाकू विमानों में से 13 इंजन और एयरफ्रेम के साथ पूरी तरह से तैयार स्थिति में हैं, जिनमें से आठ (लगभग आधा स्क्वाड्रन) सर्विसिंग के बाद उड़ान भरने के लिए तैयार हैं. बचे हुए 11 लड़ाकू विमान आंशिक रूप से तैयार हैं.
No comments:
Post a Comment