अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति तथा यूनिफार्म सिविल कोड लागू करना... ये वो तीन मुद्दे हैं जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे में हमेशा से रहे हैं. इसमें से धारा 370 का खात्मा तथा अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुलझ चुका है. कश्मीर से धारा 370 हट चुकी है तो अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. अब लोगों के बीच से सिविल कोड को लागू किए जाने की मांग तेजी से उठने लगी है.
इस बीच प्रखर हिंदू राष्ट्रवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद् ने अपने आगामी एजेंडे का खुलासा कर दिया है. विहिप के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि अब ''चादर और फादर मुक्त भारत'' अभियान को धार दी जाएगी. उन्होंने कहा कि-
''हम भारत को चादर और फादर से मुक्त करके रहेंगे. एक ओर जहां हिंसा, घृणा, वासना तथा महिला अत्याचार के लिए कुख्यात इस्लाम अपना जिहादी बर्चस्व बढ़ाने में लगा हुआ है, वहीं दूसरी ओर इसाई मिशनरियां अपने नए-नए प्रपंचों के माध्यम से भोले-भाले गरीब व वंचित समाज के लोगों को अपने जाल में फंसाने में लगी है. विश्व हिंदू परिषद भारत को उन षड्यंत्रकारियों से मुक्त मुक्ति दिलाएगा.''
VHP के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि हिंदुओं के हत्यारे कभी राष्ट्रपुरुष नहीं हो सकते. यह बात भारत सरकार ने मोपला हिंदू नरसंहार मैं शामिल 387 आक्रमणकारियों को भारत की स्वतंत्रता सेनानियों की सूची से बाहर करके स्पष्ट कर दी है. तालिबान व तालिबानी संस्कृतियों को मानने वाले व उनके समर्थकों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है. हम भारत को अफगानिस्तान बनाने के उनके सपने को पूरा नहीं होने देंगे.
सुरेंद्र जैन ने कहा कि कि विश्व हिंदू परिषद के 57 वर्ष के स्वर्ण इतिहास में राम मंदिर ,बाबा अमरनाथ, रामसेतु, साधु संत के संदर्भ में अनेक स्मरणीय कार्य किए हैं. हमने धर्मांतरण, लव जिहाद व गोवध रोकने व हिंदुओं को समृद्ध शाली, शक्तिशाली व स्वावलंबी बनाने की दिशा में अनेक कार्य किए हैं. आज से प्रारम्भ हुए पूरे सप्ताह में पूरे प्रांत में स्थापना दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे.''
संघ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़, जुलाई के दूसरे सप्ताह में चित्रकूट में आरएसएस की जो बैठक हुई थी, वहां से ही '' चादर मुक्त और फादर मुक्त भारत'' का एक नारा निकला था. संघ ने हालांकि तब इस नारे को लेकर कोई बयान नहीं दिया था लेकिन बैठक के बाद जो जानकारियां सामने आईं थी उसके मुताबिक इस अभियान को और तेज करने की बात कही गई थी. संघ के उसी एजेंडे को अब विहिप अपने माध्यम से आगे बढ़ाएगा और उसने सुरेन्द्र जैन के माध्यम से इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.
संघ सूत्रों की तरफ से कहा गया है कि चादर मुक्त, फादर मुक्त भारत का नारा तो चित्रकूट की बैठक से ही निकला था. अब उस अभियान को किस तरह से आगे बढ़ाया जाएगा इस पर काम चल रहा है. इस एजेंडे को लेकर आनुसंगिक संगठनों को जिम्मेदार सौंपी गई है. वह अपने तरीके से काम करेंगे. पूरे यूपी में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ये मामले किसी से छिपे नहीं हैं. इन मामलों को लेकर सजग रहने की जरूरत है.
No comments:
Post a Comment