Wednesday, September 29, 2021

अफगानिस्तान: तालिबानी सरकार ने लिखा भारत को पत्र, काबुल के लिए फिर से फ्लाइट शुरू करने की मांग


नई दिल्ली: 15 अगस्त को अफगानिस्तान की सत्ता पर तालिबानी लड़कों ने अपना कब्जा कर लिया था, जिसके बाद पूरे देश में भगदड़ मच गई थी। लोग अपनी जान बचाने के लिए दूसरे देश भागने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच वहां कई हिंसक घटनाएं भी सामने आई। तालिबान की ओर से अफगानिस्तान की सत्ता हथियाने के बाद कई देशों ने वहां से लोगों को निकालने का ऑपरेशन किया, जिसमें भारत भी शामिल था। तालिबान की स्थिति को भांपते हुए भारत ने 15 अगस्त के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के लिए सभी कमर्शियल फ्लाइट्स का संचालन बंद कर दिया था। वहीं अब खबर आ रही है कि तालिबानी सरकार इस्लामिक अमीरात ने डीजीसीए को लिखी चिट्ठी लिखकर फिर से विमान सेवा शुरू करने की मांग की है।

taliban flight

जानकारी के मुताबिक अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार इस्लामिक अमीरात ने काबुल के लिए वाणिज्यिक उड़ानें फिर से शुरू करने के लिए डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को पत्र लिखा है। जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय (MoCA) की तरफ से इस चिट्ठी की समीक्षा की जा रही है।

इस पत्र के जरिए अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात घोषित होने के बाद वहां की तालिबानी सरकार की तरफ से पहली आधिकारिक बातचीत की पहल की गई है। आपको बता दें कि 15 अगस्त के बाद से ही भारत ने अफगानिस्तान के लिए अपनी सभी उड़ानें बंद कर दी थी, हालांकि तालिबान के डर के बीच फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था, जिसके तहत स्पेशल विमानों के जरिए काबुल एयरपोर्ट से लोगों को देश लाने की अनुमति मिली थी।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन