Tuesday, October 12, 2021

कोयला संकटः देश के 70 विद्युत उत्पादन संयंत्रों में चार दिनों से कम का स्टॉक, पीएम के प्रधान सचिव से होगी बात


New Delhi: केंद्र सरकार के दावों के बीच देश कोयला संकट बरकरार है. देश के 70 ताप विद्युत उत्पादन संयंत्रों में चार दिन से भी कम का स्टॉक बचा है. हालांकि, ये आंकड़े रविवार तक के हैं. एक सप्ताह पूर्व तक ऐसे संयंत्रों की संख्या 64 थी. जाहिर है यदि इन संयंत्रों को जल्द कोयला मुहैया नहीं कराया गया तो ये कभी भी बंद हो सकते हैं.

इधर, इस मामले को लेकर आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय व कोयला सचिव मंगलवार को मौजूदा हालात से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव के समक्ष पेश करेंगे. सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ऊर्जामंत्री आरके सिंह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के साथ समस्या के निदान के लिये बातचीत की है. मालूम हो कि ऊर्जामंत्री ने रविवार को दावा किया है कि देश विद्युत संयंत्रों की मांग के अनुरूप पर्याप्त कोयला उपलब्ध है और इसमें कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

मालूम हो कि कोयले की कमी से देश में बीस विद्युत उत्पादन संयंत्र बंद हो चुके हैं. इनमें 13 महाराष्ट्र व चार पंजाब के संयंत्र हैं. इसके अतिरिक्त चार अन्य संयंत्र शामिल हैं.महाराष्ट्र में सरकार की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि सुबह छह से 10 और शाम को छह से 10 बजे तक संभलकर बिजली का उपयोग करें. महाराष्ट्र के ऊर्जा सचिव दिनेश वाघमारे में कहा, कोयले का डेढ़ दिन का स्टॉक बचा है.

इधर, पंजाब में बिजली उत्पादन बुरी तरह से प्रभावित होने के कारण शहरों में सोमवार को पांच घंटे के कट लगे, वहीं किसानों को भी छह घंटे की बजाय केवल तीन घंटे ही बिजली मिली. यहां दशहरे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहने की बीत कही जा रही है.

कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और केरल के बिजली संयंत्रों में औसतन चार से सात दिन के कोयले का स्टॉक बचा है. कई संयंत्रों में स्टॉक दो दिन का बताया जा रहा है. इन राज्यों ने सप्लाई में जल्द सुधार न आने पर संकट बढ़ने का अंदेशा जताया है. सप्लाई की कमी से उत्पादन भी नहीं बढ़ पा रहा है.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन