जॉन के दावों ने दुनिया में सनसनी मचा दी
दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो भविष्य से लौटने का दावा (Man Returns From Future) करते हैं. कुछ का कहना है कि दुनिया उल्कापिंड से खत्म हो जाएगी. तो कुछ का मानना है कि एलियंस इसे तबाह करेंगे. अब सोशल मीडिया (Social Media) पर जॉन टिटोर नाम के शख्स की भविष्यवाणी वायरल हो रही है. जॉन ने बताया था कि वो 2036 (Man Returns From 2036) से लौटा है. साथ ही उसने दुनिया को खत्म होते देखा है. दुनिया के खत्म होने की वजह बनेगा कम्प्यूटर.
खुद को टाइम ट्रैवलर बताने वाले जॉन ने भविष्य देखने का दावा किया था. उसने कहा कि 2036 में दुनिया खत्म हो जाएगी. आज से 20 साल पहले ही उसने दावा किया था कि जल्द ही दुनिया में एक महामारी फैलेगी. अब कोरोना के फैलने के बाद कई लोगों को जॉन के दावों पर यकीन होने लगा है. जॉन एक अमेरिकी सिपाही है, जो अब रिटायर कर चुका है. जॉन का कहना था कि उसे अमेरिकी सरकार ने खुफिया प्रोजेक्ट के तहत टाइम ट्रेवल प्रोजेक्ट पर लगाया था. इसके जरिये वो 1975 में ही भविष्य में चला गया था. आगे दुनिया कैसे खत्म होगी वो पहले से जानता है.
जॉन ने दुनिया में महामारी फैलने की भविष्यवाणी की थी
कंप्यूटर से खत्म होगी दुनिया
जॉन ने बताया कि उसके पिताजी ने कंप्यूटर की दुनिया में कई बेहतरीन खोज किये थे. इसी की वजह से अमेरिकी सरकार ने भविष्य में जाने के लिए उसे चुना था. उसे 5100 कंप्यूटर की प्रोग्रामिंग की जांच के लिए भविष्य में भेजा गया था. वहां उसने देखा कि 2036 में दुनिया खत्म हो जाएगी. इसकी वजह कंप्यूटर बग बनेगा. दुनिया खत्म होने के आलावा उसने महामारी की भी भविष्यवाणी की थी, जो सच निकली. इसके बाद से ही अब लोग जॉन पर यकीन करने लगे हैं.
No comments:
Post a Comment