Sunday, October 17, 2021

भारतीय सेना के 'एक्शन' से बौखलाए कायर आतंकी घाटी में कर रहे धर्म पूछ कर हिन्दुओ की निर्मम हत्या


जम्मू कश्मीर में इन दिनों चल रहे खूनी खेल का तमाशा लगातार देश के सामने आ रहा है।  बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में हो रही 'टारगेट किलिंग' में आतंकी सिर्फ हिन्दुओ और दलितों को ही निशाना बना रहे है।  अपनी 'कायरता' का सबूत दे रहे ये आतंकी पहले आ के व्यक्ति का धर्म पूछते है और फिर मार देते है। ये बात उन तमाम लोगो के मुँह पर करारा तमाचा है, जो कहते है की 'आतंक का कोई धर्म नहीं होता' . दरअसल, सिर्फ धर्म के आधार पर गरीब लोगो को मौत के घाट उतारने वाले ये 'आतंकी' न सिर्फ कायर बल्कि हैवान भी है। 

दरअसल, आम लोगों में दहशत फैलाने के लिए उन्होंने एक बार फिर से आतंकियों उन्हें निशाना बनाया है. जानकारी मिली है कि अलग-अलग घटनाओं में बिहार और यूपी के दो मजदूरों को गोली मार दी है.  श्रीनगर के ईदगाह पार्क में बिहार के एक मजदूर के सिर में गोली मार दी है.  इस मजदूर का नाम अरविंद कुमार है और वह बिहार का रहने वाला था.

इसके अलावा पुलवामा में यूपी के एक शख़्स को भी गोली मारी गई है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. श्रीनगर में लगातार गैर मुस्लिम व बाहरी लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिस शख्स को गोली मारी गई है, वह जम्मू कश्मीर का निवासी नहीं था. आतंकियों ने एक बार फिर से पहचान पत्र देखकर गोली मारी है. उसके सिर में गोली मारी गई है. पुलिस ने बताया कि बुरी तरह घायल शख्स को श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और हमलावर की तलाश जारी है. मेडिकल सुपरिटेंडेंट के अनुसार मृतक की पहचान अरविंद कुमार शाह के रूप में हुई है. उसकी उम्र 30 साल थी.

बिहार का रहने वाला था गरीब अरविन्द 

अरविंद का परिवार बिहार के बांका में रहता है. अरविंद अपने माता-पिता और 3 भाइयों को छोड़कर अपने भाई के साथ श्रीनगर में काम तलाशने आया था लेकिन आतंकियों ने 22 साल के इस रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार को मार दिया. वजह बस इतनी कि उसने अपने ही देश के एक हिस्से में यानी कश्मीर में जाकर गोलगप्पे बेचने की हिमाकत की. वहीं पुलवामा में भी यूपी के रहने वाले सगीर अहमद की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

उमर अब्दुल्लाह  और बीजेपी प्रवक्ता ने की निंदा

श्रीनगर में आम मजदूर को गोली मारने की घटना पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि "इस तरह से निशाना बनाने का एक और मामला. अरविंद कुमार रोजगार की तलाश में श्रीनगर आया था और यहां उसकी निर्मम हत्या कर दी गई."

जम्मू कश्मीर में बीजेपी के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि "दो गैर स्थानीय गरीब विक्रेताओं की हत्या बेहद निंदनीय और चौंकाने वाली घटना है". ठाकुर ने पुलिस से हत्यारों को पकड़ने और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का आग्रह करते हुए कहा कि "गरीब विक्रेता और कार्पेंटर की हत्या करना, जो कड़ी मेहनत से अपनी आजीविका कमाते हैं, अमानवीय और बर्बर है."

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन