Sunday, June 14, 2020

लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं: शिवपाल सिंह यादव

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ट्वीटर के माध्यम से कहा कि लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि निरुद्ध कैदियों के साथ अमानवीय प्रताड़ना की शिकायत भी प्राप्त हो रही है.

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को एक ट्वीट कर सरकार पर आपदा के नाम पर जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज करने का आरोप लगाया. उन्होंने ट्वीट में कहा कि सरकार आपदा का हवाला देकर मुझे विभिन्न जिला कारागारों में बंद निरुद्ध कैदियों से मिलने से रोका जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं.

शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव
बता दें कि शिवपाल सिंह पहले भी ट्वीट कर जेल में मिलने वाली सुविधाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि निरुद्ध कैदियों के साथ अमानवीय प्रताड़ना की शिकायत भी प्राप्त हो रही है. आपदा की आड़ में जनप्रतिनिधियों और परिजनों को मुलाकात से रोका जा रहा है. विश्वसनीय न्याय प्रणाली हेतु पारदर्शी व निष्पक्ष कारागार व्यवस्था आवश्यक है.शिवपाल सिंह ने ट्वीट में कहा कि COVID-19 की आड़ में जनप्रतिनिधियों के अधिकार सीज हैं. आपदा का हवाला देकर मुझे विभिन्न जिला कारागारों में बंद निरुद्ध कैदियों से मिलने से रोका जा रहा है. 14 दिन से अधिक बीत चुके हैं, आखिर जनप्रतिनिधियों का क्वारंटाइन कब खत्म होगा ? उन्होंने अपील किया कि लोकतंत्र को आईसीयू या वेंटिलेटर पर जाने से बचाएं.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन