लखनऊ. अमेरिका (USA) की तर्ज पर राजधानी लखनऊ (Lucknow) में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी ने 4 जून को फेसबुक पर पोस्ट डालकर सीएए के खिलाफ दोबारा विरोध प्रदर्शन शुरू करने के लिए लोगों को भड़काऊ पोस्ट के माध्यम से इकट्ठा करने की साजिश रच रहा था. अपने पोस्ट में उसने अमेरिका में नस्लवाद को लेकर हुए हिंसा का जिक्र करते हुए फिर से विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को एकजुट होने की अपील की थी.
दो के खिलाफ FIR
इस मामले में ने गोमतीनगर के विराम खंड 4 निवासी अफसार अहमद सिद्दीकी और शाकिब आलम के खिलाफ आईपीसी की धरा 505(2) और आईटी एक्ट 66F के तहत एफआईआर दर्ज की है।
No comments:
Post a Comment