Monday, August 30, 2021

धारा 370 हटने का परिणाम: कश्मीर में धूमधाम से मनाई जा रही जन्माष्टमी, लाल चौक पर निकली शोभायात्रा


देश-दुनिया में आज धूमधाम से कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है, भक्त कृष्ण जन्माष्टमी को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मना रहे हैं। इस बार भारत के उस हिस्से में भी धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई जा रही है, जहाँ कभी पाकिस्तानी झंडा लहराता था, जी हाँ! हम बात कर रहे हैं कश्मीर घाटी की, 5 अगस्त 2019 को मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जानें के बाद अब जम्मू कश्मीर में काफी कुछ बदल गया है..धारा 370 हटने का ही नतीजा है कि आज जम्मू कश्मीर के अलग-अलग हिस्सों में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है, मुरलीधर की शोभायात्रा निकाली जा रही है..

पहली बार श्रीनगर, हंदवाड़ा, सोपोर और कुलगाम की सड़कों पर मुरलीधर की भव्य शोभायात्रा निकाली गई और बड़े धूमधाम से वहां कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि श्रीनगर के लाल चौक पर शोभायात्रा निकल रही है, ये वो लाल चौक है जहाँ धारा 370 हटने से पहले तिरंगा फहराना भी अपराध था, लेकिन समय का चक्र ऐसा बदला कि अब तिरंगा भी फहराया जाता है और हिन्दू त्योहारों पर शोभायात्रा भी निकाली जा रही है..

उत्तर प्रदेश के वर्तमान मथुरा में रानी देवकी और राजा वासुदेव के यहाँ एक कालकोठरी में जन्मे भगवान् कृष्ण को हिंदू महाकाव्यों में प्रेम, कोमलता और करुणा के देवता के रूप में वर्णित किया गया है। भगवान् श्रीकृष्ण ने अक्सर अपनी सर्वोच्च शक्तियों का इस्तेमाल दूसरों की मदद करने के लिए किया।

हर साल, यह त्योहार हिंदू कैलेंडर के अनुसार, श्रवण या भाद्रपद में कृष्ण पक्ष के आठवें दिन (अष्टमी) को पड़ता है। इस साल जन्माष्टमी 30 अगस्त 2021 को पड़ रही है। जन्माष्टमी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तक ने बधाई दी.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन