Tuesday, March 21, 2023

भारतीय सेना उत्तर में पाकिस्तान से लड़ रही होगी, हम दक्षिण से भारत पर कब्जा करेंगे ! इस्लामिक संगठन PFI का खतरनाक प्लान


भारतीय सेना उत्तर में पाकिस्तान से लड़ रही होगी, हम दक्षिण से भारत पर कब्जा करेंगे ! इस्लामी राष्ट्र का खतरनाक प्लानराष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नापाक और बेहद खतरनाक इरादों का खुलासा किया है, जिससे हर भारतवासी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। NIA ने मुस्लिम युवकों को भड़काने और कट्टरपंथी बनाने, उन्हें भर्ती करने और विशेष रूप से आयोजित प्रशिक्षण शिविरों में हथियारों तथा हिंसा की ट्रेनिंग देने को लेकर PFI के 5 सदस्यों के खिलाफ  चार्जशीट दाखिल की है। बता दें कि, PFI का उद्देश्य 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है, इसके लिए वो लगातार मुसलमानों को भड़का रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, PFI की कोर टीम के सदस्यों में शामिल और NIA के संरक्षित प्रमुख गवाहों में से एक ने मजिस्ट्रेट के सामने अपने रिकॉर्ड किए गए बयान में दावा करते हुए कहा है कि कट्टरपंथी संगठन के सभी गिरफ्तार सदस्यों को खतरनाक साजिशें रचने के बारे में सिखाया गया था। NIA ने दिल्ली की एक कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में बताया है कि पाकिस्तान से अशांति के दौरान भारतीय सेना के उत्तर में व्यस्त रहने के समय PFI के प्रशिक्षण से ये सदस्य दक्षिण भारत पर कब्जा कर सकते हैं और फिर उत्तर की तरफ बढ़ सकते हैं। यानी PFI का भारत पर दोतरफा हमला करने का प्लान है, जब पाकिस्तान बॉर्डर पर हरकत करेगा और भारतीय सेना वहां उसका मुकाबला करने में व्यस्त रहेगी, इसी का फायदा उठाकर PFI के इस्लामी आतंकी भारत पर दक्षिण की तरफ से कब्ज़ा करना शुरू कर देंगे। 

देश को अस्थिर करने के मकसद से आपराधिक साजिश रच रहे PFI के 19 वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में कहा गया है कि एक सामाजिक-राजनीतिक आंदोलन की आड़ में, PFI एक अत्यधिक प्रेरित, प्रशिक्षित वर्ग बल को एक साथ रख रहा था ताकि 2047 तक भारत में इस्लामिक शासन की स्थापना के अपने मकसद को पूरा कर सके। इसमें हिन्दुओं में फूट डालकर पहले दलित और OBC वर्ग को अपनी तरफ मिलाना, तथा हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा कर भारत की सत्ता पर कब्ज़ा करना है। इसके लिए PFI खुलकर कहता है कि, यदि 10% मुसलमान भी साथ आ गए तो कायर हिन्दुओं को घुटनों पर ले आएँगे।  

Monday, March 20, 2023

जापान के PM किशिदा का आज से दो दिवसीय भारत दौरा, प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात


जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. (फाइल फोटो)

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा आज (सोमवार) से दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं. वे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. किशिदा यहां क्वाड शिखर सम्मेलन, जी-20 और जी-7 के एजेंडे को लेकर बातचीत करेंगे. फुमियो 21 मार्च को वापस जापान के लिए रवाना हो जाएंगे. उनकी इस यात्रा को बेहद खास माना जा रहा है. किशिदा 20 मार्च को सुषमा स्वराज संस्थान में द्विपक्षीय संबंधों पर व्याख्यान देंगे.

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने रविवार को भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया और कहा- मैं भारत का दौरा करने जा रहा हूं और वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलूंगा. इस साल जापान G7 की अध्यक्षता करेगा और भारत G20 की अध्यक्षता करेगा. मैं उस भूमिका पर विचारों का आदान-प्रदान करना चाहता हूं जो हमारे दोनों देशों को अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों को हल करने और हमारी विशेष सामरिक वैश्विक साझेदारी को और मजबूत करने में निभानी चाहिए.

हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन

बता दें कि जापान 19 मई को किशिदा के निर्वाचन क्षेत्र हिरोशिमा में जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसमें पीएम मोदी भी हिस्सा लेंगे. मोदी उसी महीने सिडनी में होने वाले QUAD समिट में भी शामिल होंगे. नई दिल्ली इस साल सितंबर में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन के साथ 4 जुलाई को एससीओ शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा.

इन मसलों पर होगी चर्चा

फिलहाल, नई दिल्ली में पीएम मोदी और पीएम किशिदा के बीच मीटिंग में जी-7, क्वाड और जी-20 शिखर सम्मेलन पर चर्चा होगी. दोनों नेता यूक्रेन युद्ध पर भी बात कर सकते हैं. जापान युद्ध के कारण रूस पर सख्त रुख अपनाए हुए है और पश्चिमी देशों की तरह प्रतिबंध लगाए हुए है. जबकि भारत, रूस विरोधी रुख अपनाए बिना युद्ध को समाप्त करवाना चाहता है.

पीएम मोदी करेंगे जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका का दौरा

बता दें कि पीएम मोदी जापान के हिरोशिमा में आयोजित G7 में शामिल होंगे और 19 से 21 मई तक दौरे पर रहेंगे. पीएम उसी महीने यानी मई में क्वाड समिट में ऑस्ट्रेलिया जाएंगे. जून में अमेरिका की यात्रा करेंगे. वे 21 जून को न्यूयॉर्क में विश्व योग दिवस में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी वॉशिंगटन डीसी और शिकागो भी जाएंगे. शिकागो में कम्युनिटी इवेंट में हिस्सा लेंगे. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडेन पीएम मोदी की मेजबानी में रात्रिभोज रख सकते हैं.

Monday, March 13, 2023

अमेरिका ने जिस शख्स को बताया था दुनिया के लिए खतरा, ड्रैगन ने उसे बनाया रक्षा मंत्री


img

चीनी प्रेसिडेंट जिनपिंग ने अपने करीबी विश्वासपात्र जनरल ली शांगफू को देश का नया रक्षा मंत्री बनाया है। जनरल शांगफू के नाम को संडे को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दी गई। जनरल शांगफू चीन के सबसे विवादित जनरल हैं और अमेरिका ने उन पर बैन लगा दिया है।

शांगफू की रक्षा मंत्री के रूप में नियुक्ति को चीन का एक कदम बताया जा रहा है जो यूएसए संग तनाव बढ़ा सकता है। जनरल शांगफू हमेशा अमेरिका के लिए सिरदर्द रहे हैं।

चीन के नए रक्षा मंत्री कौन हैं?

जनरल शांगफू ने चीन में कई प्रमुख एयरोस्पेस परियोजनाओं का प्रभार संभाला है। वे पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सामरिक समर्थन बल में शामिल होने वाले पहले सैनिक हैं और अब देश के केंद्रीय सैन्य आयोग का हिस्सा होंगे। राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस सैन्य आयोग के प्रमुख हैं।

बीते कल को जब नेशनल पीपुल्स कांग्रेस में जनरल शांगफू के नाम की घोषणा की गई तो अमेरिका और चीन के बीच संबंधों में तनाव आना तय था। ली शांगफू वेई फेंगे की जगह लेंगे। अक्टूबर 2022 में आयोजित कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस में यह घोषणा की गई कि ली को चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग में शामिल किया जाएगा।

अमेरिका ने क्यों बैन किया?

2018 में, वह S-400 मिसाइल प्रणाली को लेकर अमेरिका द्वारा प्रतिबंधित किए जाने वाले पहले जनरल बने। ली ने देश की सेना के लिए एस-400 और सुखोई-35 के लिए रूसी हथियार कंपनी रोसबोर्नएक्सपोर्ट के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। जिस समय उन पर प्रतिबंध लगाया गया था, उस वक्त वे चीन की रक्षा तकनीक को संभाल रहे थे। उस समय वे सर्वोच्च सैन्य आयोग में उपकरण विकास विभाग के निदेशक थे। ली और उनके डिवीजन के अलावा, अमेरिका ने कुछ रूसी रक्षा इकाइयों पर भी प्रतिबंध लगा दिया।

नहीं मिलेगा यूएस वीजा

प्रतिबंध के बाद जनरल शांगफू अमेरिकी वित्तीय व्यवस्था के तहत कोई लेन-देन नहीं कर सकेंगे। साथ ही, संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकार क्षेत्र के तहत विदेशी मुद्रा लेनदेन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ साथ अमेरिका में सभी संपत्तियां अवरुद्ध हैं और उन्हें कभी भी अमेरिकी वीजा नहीं मिल सकता है।

2015 में, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सामरिक सहायता बल का शुभारंभ किया। इसका मकसद अंतरिक्ष, साइबर, राजनीतिक और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध को आगे बढ़ाना था। जनरल शांगफू को इन सभी क्षेत्रों में महारत हासिल है।

Thursday, March 9, 2023

छेड़ोगे तो छोड़ेगा नहीं भारत, अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया


उकसाया तो छोड़ेगा नहीं भारत, अमेरिका ने पाकिस्तान को चेताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत पाकिस्तानी उकसावे का सैन्य बल के साथ जवाब दे सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले की तुलना में अब इसकी ज्यादा संभावना है कि भारत पूरी ताकत के साथ पाकिस्तान को जवाब दे.

2023 के एनुअल थ्रेट एसेसमेंट रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान का भारत विरोधी आतंकवादी समूहों का समर्थन करने का एक लंबा इतिहास रहा है. इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सैन्य बल के साथ पहले की तुलना में जवाब देने की ज्यादा संभावना है.

जम्मू कश्मीर में आए दिन पाकिस्तान नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में रहता है और भारत पर हाल ही में हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है.

अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि हालिया घटनाक्रम विवादों की मुख्य वजह है. भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर मुद्दे सहित सीमा-पार से होने वाले आतंकी हमलों की वजह से संबंध खराब रहे हैं.

दोनों देश शांति कायम रखना चाहते हैं

अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में बताया गया है कि “दो परमाणु-सशस्त्र देशों के बीच बढ़ते जोखिम की वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच संकट विशेष चिंता का विषय है. रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली और इस्लामाबाद संभावित रूप से 2021 की शुरुआत में नियंत्रण रेखा पर हुए संघर्षविराम के बाद शांति कायम करने के इच्छुक हैं.

भारत-चीन के बीच भी जारी रह सकता है तनाव

रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां भारत और चीन द्विपक्षीय सीमा वार्ता में लगे हुए हैं और बॉर्डर पॉइंट को सुलझा रहे हैं, वहीं 2020 में सीमा पर हिंसात्मक झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण बने रहेंगे, जो दशकों में सबसे गंभीर है.

भारत और चीन के बीच बढ़ रहे सैन्य तनाव दोनों परमाणु संपन्न देश के बीच मिलिट्री टकराव के जोखिम को बढ़ाते हैं. इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे अमेरिकी नागरिकों को खतरा हो सकता है, और यही वजह है कि इसमें अमेरिकी हस्तक्षेप जरूरी है. पिछले घटनाक्रमों की वजह से एलएसी पर लगातार छिटपुट टकराव सामने आ सकते हैं.

Wednesday, March 8, 2023

संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत की पाकिस्‍तान को दो टूक, कहा-झूठे प्रचार का जवाब देना भी योग्‍य नहीं


संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत की पाकिस्‍तान को दो टूक, कहा-झूठे प्रचार का जवाब देना भी योग्‍य नहीं

संयुक्‍त राष्‍ट्र के वैश्विक मंच पर एक बार फिर से भारत ने पाकिस्‍तान को कश्‍मीर मसले पर खरी-खरी सुनाई है।भारत की स्थायी प्रतिनिधि राजदूत रुचिरा कांबोज ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी को तीखा जवाब दिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इस महीने के लिए मोजाम्बिक के राष्ट्रपति के तहत आयोजित परिषद की बहस में पाकिस्तान के विदेश मंत्री जरदारी ने जम्मू-कश्मीर का एक स्पष्ट संदर्भ दिया।

भारत ने अपने विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के बाद सुरक्षा परिषद की बहस में 'महिला, शांति और सुरक्षा' पर जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को उछाला। भारतीय केंद्र शासित प्रदेश पर उनकी टिप्पणी का जवाब देते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि, राजदूत रुचिरा कंबोज ने मंगलवार को कहा कि इस तरह के 'दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार' का जवाब देना भी 'योग्य' नहीं है। उन्होंने उनके बयान को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया।

खुली बहस में बोलते हुए, रुचिरा कंबोज ने टिप्पणी की, "बहस को समाप्त करने से पहले, मुझे जम्मू और कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश के बारे में पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई ओछी, निराधार और राजनीति से प्रेरित टिप्पणी को खारिज कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, "मेरा प्रतिनिधिमंडल इस तरह के दुर्भावनापूर्ण और झूठे प्रचार का जवाब देना भी अयोग्य समझता है।"

भारतीय राजदूत के भाषण की खास बातें

- कंबोज ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि 'महिला, शांति और सुरक्षा' पर सुरक्षा परिषद की बहस में कहा, "महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ सबसे अधिक अत्याचार और अपराध विदेशी कब्जे और लोगों के आत्मनिर्णय के अधिकार के दमन की स्थितियों में होते हैं।

- भारत ने पूर्व में अवगत कराया है, कि जम्मू और कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों के पूरे क्षेत्र पाकिस्तान के लिए भारत का हिस्सा थे, हैं और हमेशा रहेंगे।

- देश ने दोहराया है कि वह अपने शत्रुतापूर्ण पड़ोसी पाकिस्तान के साथ सामान्य आधार पर मैत्रीपूर्ण संबंध रखना चाहता है और आतंकवाद और दुश्मनी से मुक्त माहौल में इस तरह के रिश्ते को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी इस्लामाबाद की है।


Tuesday, March 7, 2023

‘हिन्दुओं से बदला लेंगे, भारत में बहेगा खून और होंगे हमले’: ISIS ने ली कोयम्बटूर मंदिर धमाके की जिम्मेदारी


NIA ने फरवरी में इस मामले में दक्षिण भारत के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। दोनों ब्लास्ट के कॉमन लिंक को लेकर जाँच चल रही है।

कोयम्बटूर ब्लास्ट, ISIS, ISKP

कोयम्बटूर में मंदिर के सामने हुए बम ब्लास्ट की जिम्मेदारी ISIS (खोरासन) ने ली है। इसके बाद भाजपा ने तमिलनाडु की DMK सरकार पर निशाना साधा है। ‘इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रांत’ अफगानिस्तान में ISIS का ही एक आतंकी संगठन है। उसने अब भारत में खून-खबराबे और हमले की धमकी दी है। ISKP के ‘वॉइस ऑफ खोरासन’ ने ये धमकियाँ दी हैं। इस संगठन को ISIS की सबसे खूँखार शाखाओं में से एक में गिना जाता है।

तमिलनाडु में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने इस खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आतंकी संगठन ‘द इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस’ ने कोयम्बटूर में हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है। आशा है कि DMK वाले कम से कम अब नींद से जागेंगे और अपनी ‘सिलिंडर ब्लास्ट’ वाली थ्योरी को बंद करेंगे। बता दें kiNIA इस मामले की जाँच कर रही है। सब ये साफ़ हो गया है कि ये हिन्दुओं के खिलाफ एक जिहादी हमला था।

कर्नाटक के मंगलुरु में भी इसी तरह का बम हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी भी इसी आतंकी संगठन ने ली है। ISKP के ‘अल-अज़ाइम मीडिया फाउंडेशन’ के 68 पन्नों मुखपत्र में भारत में खून बहाने की धमकियाँ दी गई हैं। उसने लिखा है कि इन बम हमलों के जरिए ‘हमारी भाइयों ने बदला लिया’। NIA ने फरवरी में इस मामले में दक्षिण भारत के 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। दोनों ब्लास्ट के कॉमन लिंक को लेकर जाँच चल रही है।

23 अक्टूबर, 2022 को हुई इस घटना को लेकर NIA ने कई गिरफ्तारियाँ भी की हैं। जहाँ मंगलुरु में ऑटोरिक्शा में ब्लास्ट हुआ था, वहीं कोयम्बटूर में कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने कार में धमाका हुआ था। जामेशा मुबीन नामक हमलावर शख्स इस हमले में मारा गया था। अब ISKP से हिन्दुओं और भाजपा से बदला लेने की धमकी दी है। मेंगलुरु ब्लास्ट में शामिल शरीक भी मुबीन को जानता था, ऐसा पता चला है। श्रीलंका में हुए बम ब्लास्ट से भी इसके तार जुड़े थे।

Sunday, March 5, 2023

लखनऊ कौशल महोत्सव में बोले सीएम योगी, दो करोड़ युवाओं को मिलेगा रोजगार

सीएम योगी ने राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अयोजित दो दिवसीय 'लखनऊ कौशल महोत्सव' के समापन समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने आने वाले सालों में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार स जोड़ने की बात कही।
Yogi Adityanath

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने सीएम अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग शुरू की है। इससे प्रदेश के साढ़े सात लाख युवाओं को जोड़ेंगे। विश्विद्यालय और महाविद्यालय में अध्ययन करने वाले युवाओं को अप्रेंटिसशिप स्कीम के तहत आधा मानदेय सरकार और आधा मानदेय इंडस्ट्री देगी। उनको हम अनुभवजन्य कार्य और नई ट्रेनिंग के साथ जोड़ने का कार्य करेंगे। प्रदेश में मिशन रोजगार के तहत एक बड़ा अभियान चल रहा है। सारे अभियान को मिलाकर जब हम कार्य करेंगे तो आने वाले तीन-चार वर्ष में प्रदेश के दो करोड़ से अधिक युवाओं को अलग-अलग सेक्टर में नौकरी और रोजगार से जोड़ने में सफल रहेंगे।

सीएम योगी ने रविवार को राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से अयोजित दो दिवसीय 'लखनऊ कौशल महोत्सव' के समापन समारोह संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में 112 कंपनियों का आना इस बात को साबित करता है कि हमारे पास पोटेंशियल है। हजारों नौजवानों को नौकरी और रोजगार के साथ जोड़ने की यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश के स्केल को स्किल से जोड़ने का अभियान है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की घोषणा की थी तो लोगों को यह लगता था कि यह मिशन क्या कर पाएगा। आज करोड़ों नौजवानों की भावनाओं को इस मिशन ने एक नई उड़ान, पहचान और मंच दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले 6 वर्ष के अंदर 16 लाख युवाओं का पीएम कौशल विकास मिशन, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन और श्रम एवं सेवा योजन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट किया है।

स्किल डेवलपमेंट पर होगा काम

सीएम योगी ने कहा कि अभी कुछ दिनों पहले हमारी सरकार ने टाटा टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के यूवाओं को स्किल डेवलपमेंट के साथ जोड़ने का एग्रीमेंट किया है। इसके माध्यम से 35 हजार युवाओं को ऑन जॉब और एप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश में आने वाली हर एक इंडस्ट्री से यह बात कही है कि वह किसी न किसी इंस्टीट्यूशन को अपने साथ जोड़ें। जहां इंडस्ट्री लगाएं वहां के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट में अपना योगदान दें। अब हमारे युवा को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उसे उसके गांव और उसके जनपद में रोजगार प्राप्त होगा। इससे प्रधानमंत्री मोदी के विजन के अनुरूप उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन की भूमिका का निर्वहन कर सकेगा।

एक फैमली एक आई कार्ड शुरू कर रहे हैं

सीएम योगी ने कहा कि अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था की वजह से ही अगले तीन से चार वर्ष में उत्तर प्रदेश में एक करोड़ से ज्यादा युवाओं के लिए नौकरी की संभावना यूपी में होने वाले निवेश से बन रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार एक फैमली एक आई कार्ड शुरू करने जा रही है। इसके माध्यम से हम प्रदेश के हर एक परिवार की मैपिंग करने जा रहे हैं। इससे हम एक क्लिक पर जान लेंगे कि शासन की कौन सी योजना और रोजगार किस परिवार को नहीं मिला है और उसे वह उपलब्ध कराएंगे।

Saturday, March 4, 2023

भारत का विकास देख फिदा हो गए बिल गेट्स, बांधे तारीफों के पुल; PM मोदी से हुई मुलाकात को बताया यात्रा का मुख्य आकर्षण केंद्र


बिल गेट्स ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के बारे में बताते हुए कई बातें अपने ब्लॉग में लिखी हैं। बिल गेट्स ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत ने उन्हें भारत की प्रगति के बारे में पहले से कहीं अधिक आशावादी बना दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा करना प्रेरणादायक है।

pm modi biil gates.अमेरिकी अरबपति और माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने हाल ही में भारत की यात्रा की थी। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई मंत्रियों, बिजनेसमैन से मुलाकात की थी। अपने दौरे के दौरान उन्होंने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी। इस दौरे को लेकर अब उन्होंने एक ब्लॉग लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत की तरक्की के बारे में बात की है। उन्होंने भारत की जमकर तारीफ की है।

क्या कहा बिल गेट्स ने

बिल गेट्स ने भारत में चल रही परियोजनाओं के बारे में विस्तार से इस ब्लॉग में लिखा है। अपने आधिकारिक ब्लॉग के लिए लिखते हुए, बिल गेट्स ने कहा कि ऐसे समय में जब दुनिया में इतनी सारी चुनौतियां हैं, भारत जैसी गतिशील और रचनात्मक जगह की यात्रा करना प्रेरणादायक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी बैठक का जिक्र करते हुए, बिल गेट्स ने कहा- "मेरी यात्रा का एक मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शुक्रवार की बैठक थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मानना है कि को-विन दुनिया के लिए एक आदर्श है और मैं इससे सहमत हूं। भारत स्वास्थ्य, विकास और जलवायु के क्षेत्र में जो प्रगति कर रहा है, प्रधानमंत्री के साथ बातचीत ने मुझे उसे लेकर और भी आशावादी बना दिया है। यह देश दिखा रहा है कि जब हम नवाचार में निवेश करते हैं तो क्या-क्या संभव है। मुझे उम्मीद है कि भारत इस प्रगति को जारी रखेगा और अपने नवाचारों को दुनिया के साथ साझा करता रहेगा।"

वैक्सीन को लेकर तारीफ

बिल गेट्स ने स्वास्थ्य, विकास और जलवायु जैसे क्षेत्रों में भारत की प्रगति की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा कि देश दिखा रहा है कि जब नवाचार में निवेश किया जाता है तो क्या संभव है। गेट्स ने कहा- "भारत के पास बहुत सारे सुरक्षित, प्रभावी और किफायती टीकों के निर्माण की अद्भुत क्षमता है, जिनमें से कुछ गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित हैं। भारत में उत्पादित टीकों ने महामारी के दौरान लाखों लोगों की जान बचाई है और दुनिया भर में अन्य बीमारियों को रोका है।"

सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की तारीफ

कोरोना के समय में जिस तरह से भारत में टीके लगाए गए और दुनिया भर में टीके भेजे गए, उसके लिए भी गेट्स भारत के मुरीद दिखे। उन्होंने कहा-"नए जीवन रक्षक उपकरणों का उत्पादन करने के अलावा, भारत उन्हें वितरित करने में भी बेहतर है। भारत ने Co-WIN नामक एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म बनाया, जिसने लोगों को टीके के लिए शेड्यूल करने में आसानी हुई। इससे वैक्सीन अपॉइंटमेंट में आसानी हुई। उन लोगों के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र वितरित करने में आसानी हुई, जिन्हें टीका लगाया गया था।"


Friday, March 3, 2023

'भारत हिन्दू राष्ट्र बना, तो भी हमें कोई नहीं मारेगा..', कांग्रेस MLA साफिया जुबेर बोलीं- हम राम कृष्ण के वंशज

'भारत हिन्दू राष्ट्र बना, तो भी हमें कोई नहीं मारेगा..', कांग्रेस MLA साफिया जुबेर बोलीं- हम राम कृष्ण के वंशजराजस्थान विधानसभा में बुधवार (01 मार्च) को सत्ताधारी कांग्रेस के मुस्लिम विधायकों ने बड़े बयान दिए। कांग्रेस की महिला विधायक साफिया जुबेर ने खुद को राम और कृष्ण का वशंज करार दिया। सफिया जुबेर ने कहा कि भले हमने धर्म बदल लिया हो, मगर खून तो राम और कृष्ण का ही है। वहीं, कांग्रेस MLA अमीन खान ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमें भी हिंदू धर्म का ज्ञान है और अगर भारत हिंदू राष्ट्र हो भी गया, तो हमें कोई नहीं मारेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा में शिक्षा विभाग की अनुदान माँगों पर बहस के दौरान कांग्रेस विधायक साफिया जुबेर और अमीन खान का संबोधन सुर्ख़ियों में बना हुआ है। अलवर जिले की रामगढ़ सीट से कांग्रेस MLA साफिया जुबेर अपने संबोधन के दौरान मेव समुदाय की बात की। सफिया जुबेर ने कहा कि, 'मेव लोग अलवर, भरतपुर, नूँह और थोड़ा मथुरा में बसते हैं, जहाँ कृष्ण जी का जन्म हुआ था। मैंने भी जागाओं (वंशावली की जानकारी रखने वालों) से अपना इतिहास निकलवाया है। उससे यह पता चला है कि 'मेव' तो राम और कृष्ण के वंशज हैं। चाहे धर्म बदल गया हो, मगर खून तो नहीं बदलता। हमारे अंदर खून तो राम और कृष्ण का ही है।

वहीं, बाड़मेर कांग्रेस MLA अमीन खान ने कहा कि 31 अक्टूबर, 1984 के बाद से भारत को हम सेक्युलर नहीं मानते हैं। बता दें इसी दिन पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी की हत्या कर दी गई थी। अमिन खान ने आगे कहा कि देश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा, तो भी हमको कोई नहीं मारेगा। उन्होने कहा कि हम भी हिंदू धर्म का ज्ञान रखते हैं। हिंदू भी दूसरे मनुष्यों की रक्षा करेंगे। धर्मनिरपेक्षता केवल कागजों में है। इसके बाद उन्होंने स्कूलों में होने वाली प्रार्थना पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक स्कूल में संप्रदाय के नाम की पूजा से कार्यक्रम शुरू करते हो, यह धर्मनिरपेक्ष देश की मजबूती के निशान नहीं हैं। लोग डर के कारण नहीं बोलते हैं, लेकिन जानते सब हैं।

बता दें कि अनुदान माँगों पर चर्चा के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने ही विधायकों की नाराजगी झेलना पड़ रहा है। विधानसभा में कांग्रेस के विधायक अपनी ही सरकार की खामियाँ गिनवा रहे थे। अशोक गहलोत सरकार में राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और MLA हरीश मीणा ने कांग्रेस सरकार को कानून व्यवस्था और पेपर लीक मामले में जमकर घेरा। यहाँ तक कि सीएम अशोक गहलोत के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस MLA गणेश घोररा ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया।

Wednesday, March 1, 2023

भारत में फिर मिला खजाना! पहले कश्मीर में अरबों का लिथियम और अब 9 जगहों पर मिला सोने का विशाल भंडार


भारत में फिर मिला खजाना! पहले कश्मीर में अरबों का लिथियम और अब 9 जगहों पर मिला सोने का विशाल भंडार

ओडिशा के मंत्री ने कहा, ‘भूविज्ञान निदेशालय और जीएसआई द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में क्योंझर, मयूरभंज और देवगढ़ जिलों में कई स्थानों पर सोने के भंडार की मौजूदी का पता लगा है. पिछले जीएसआई सर्वेक्षण ने ओडिशा के बारगढ़ जिले में विभिन्न स्थानों पर सोने के भंडार का पता लगाया था.

इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में जानकारी दी कि ओडिशा के तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर सोने की खदानें मिली हैं.

ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, ‘खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है.’

मल्लिक के अनुसार ‘ये सोने के भंडार क्योंझर जिले में चार स्थानों पर, मयूरभंज जिले में चार स्थानों पर और देवगढ़ जिले में एक स्थान पर पाए गए हैं.’

कुछ दिनों पहले ही भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का भी पता रियासी जिले में लगाया है.

लिथियम दुर्लभ संसाधनों की श्रेणी में आता है और पहले यह भारत में नहीं मिलता था, जिसकी वजह से भारत इसके शत-प्रतिशत आयात पर निर्भर था. अब जीएसआई द्वारा किए गए जी-3 (एडवांस) अध्ययन में पता चला है कि माता वैष्णो देवी तीर्थ की तलहटी में बसे सलाल गांव (रियासी जिले) में मौजूद लिथियम भंडार उच्च गुणवत्ता का है.

एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य श्रेणी में लिथियम का ‘ग्रेड’ 220 पार्ट्स पर मिलियन (पीपीएम) का होता है, जबकि जम्मू-कश्मीर में मिले भंडार का लिथियम 550 पीपीएम से अधिक ग्रेड का है और यह भंडार करीब 59 लाख टन है जो लिथियम की उपलब्धता के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा.

परम तत्व दर्शन