Thursday, June 2, 2022

बिना दूल्हे के खुद से शादी करेंगी क्षमा बिंदु, हनीमून के लिए जाएंगी गोवा


बिना दूल्हे के खुद से शादी करेंगी क्षमा बिंदु, हनीमून के लिए जाएंगी गोवा, कैसी होगी देश की पहली सैल्फ मैरेज?

 एक अच्छे इंसान से शादी करना हर लड़की का सपना होता है. लड़कियां चाहती हैं कि उनकी शादी एक समझदार इंसान से हो. साथ ही वह अपनी शादी में सजावट, गहने व रंग बिरंगे कपड़ों को लेकर भी काफी उत्साहित रहती हैं. लेकिन अगर कोई लड़की बिना दुल्हे के शादी रचाना चाहे तो यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है. लेकिन ऐसा गुजरात के वडोदरा में हो रहा है. यहां 24 वर्षीय क्षमा बिन्दु 11 जून को खुद से ही शादी करने वाली है. क्षमा की शादी में उनके जानने वाले सभी लोग होंगे बस दूल्हा नहीं रहेगा. बता दें कि गुजरात में क्षमा की शादी पहली सेल्फ मैरिज या सोलोगैमी होगी.

शादी नहीं करना चाहतीं क्षमा

क्षमा का कहना है कि वह दूसरी लड़कियों की तरह दुल्हन बनने का सपना देखती हैं लेकिन शादी नहीं करना चाहती हैं. इस कारण क्षमा ने बिना दूल्हे के शादी रचाने की सोची और अब वह बिना दूल्हे के शादी करने जा रही है. क्षमा ने कहा कि मैं कभी शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन दुल्हन बनना चाहती थी. इसलिए खुद से शादी करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि शायद मैं अपने देश में आत्म प्रेम का एक उदाहरण स्थापित करने वाली पहली लड़की हूं.

हनीमून के लिए जाएंगी गोवा

खुद से शादी करने जा रहीं क्षमा 11 जून को गोत्री के एक मंदिर में खुद के लिए लिखी 5 कसमों के साथ खुद से शादी करेंगी. इसके बाद वह हनीमून के लिए गोवा भी जाएंगी. क्षमा ने बताया कि उनके इस फैसले से उनके परिवार को कोई आपत्ति नहीं है. उनके माता पिथा खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने क्षमा को आशीर्वाद भी दिया है.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन