Saturday, July 25, 2020

आजम खान, अभी 24 अगस्त तक जेल में रहना होगा


यह तस्वीर मुरादाबाद कोर्ट की है। सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे को कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल से मुरादाबाद ले जाया गया। उन्हें देखकर समर्थकों ने नारेबाजी की तो आजम खान ने हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

  • 139 दिनों बाद कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर निकले आजम खान
  • आजम खान के खिलाफ रामपुर में 80 से अधिक मामले दर्ज हैं

उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र में 12 साल पहले हाईवे जाम और बवाल करने के मामले में रामपुर से सपा सांसद आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला को एडीजे कोर्ट में पेश किया गया। बेटे अब्दुला और पत्नी तंजीन फातिमा के साथ आजम खान सीतापुर जेल में पांच माह से बंद हैं। 139 दिन बाद शुक्रवार सुबह उन्हें पुलिस और पीएसी की कड़ी सुरक्षा के बीच पेशी पर ले जाया गया था। अदालत ने दो मामलों में आजम को छह अगस्त और तीसरे मामले में 24 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

यह है पूरा मामला

बसपा शासनकाल में साल 2008 में मुरादाबाद के थाना छजलैट में आजम खां की कार को पुलिस ने रोक लिया था। इसके बाद आजम खां अपने समर्थकों के साथ सड़क को जाम कर धरने पर बैठ गए थे। उस समय आजम खां राज्यसभा सांसद थे। आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में जनवरी 2019 में कोर्ट से जमानत भी मिल गई थी। लेकिन, 2019 में ही पूरा मामला मुरादाबाद अदालत में ट्रांसफर कर दिया गया। इसकी जानकारी नहीं होने की वजह से कोर्ट में तारीख पर पेशी पर नहीं आ सके थे। कोर्ट में पेश नहीं होने पर गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। आजम खान के वकील शाहनवाज ने बताया कि दो मामलों में आजम खां को 6 अगस्त तक के लिए और तीसरे मामले में 24 अगस्त तक के लिए कस्टडी में लिया गया है। इसके बाद पुलिस फिर पिता-पुत्र को लेकर सीतापुर जेल के लिए रवाना हो गई।

कोर्ट बंद होने से अभी तक नहीं हुई थी पेशी
रामपुर से सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी विधायक तंजीम फातिमा और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम फर्जी प्रमाणपत्र के आरोप में तकरीबन 5 माह से जिला कारागार सीतापुर में बंद हैं। सांसद आजम खां के खिलाफ 80 से अधिक मामले दर्ज हैं। इसकी सुनवाई अभी लगातार जारी हैं। लेकिन, 5 माह से कोरोना महामारी के चलते वह सीतापुर कारागार में ही बंद हैं और कोर्ट बंद होने के चलते उनकी पेशी भी बंद थी। लॉकडाउन और कोरोना के चलते बीती 18 मार्च से आजम खां और उनके परिवार से मुलाकात का भी दौर बंद था।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन