Saturday, July 25, 2020

कानपुर दारोगा की अभद्रता का वीडियो वायरल करने पर पुलिस ने की युवक की पिटाई

यूपी के कानपुर जिले में पुलिस की शर्मनाक करतूत सामने आई है, मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक युवक की थाने बुलाकर उसके साथ मारपीट की है.

कानपुर: जिले में एक युवक को दरोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना भारी पड़ गया. दरअसल मामला पनकी थाना क्षेत्र का है, जहां एसओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने एक युवक रोहित सिंह को थाने में बुलाकर उसकी जमकर पीटाई कर दी. जानकारी के अनुसार पीड़ित रोहित सिंह ने पनकी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.

क्या है पूरा मामला
पनकी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह का अभद्रता करते हुए ऑडियो रोहित सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रोहित सिंह को थाने बुलाया, जहां एसओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने रोहित की जमकर पिटाई कर दी. दरअसल पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ सरकारी निर्माण कार्य चल रहा था.

जिसमें सरकारी मटेरियल से सरिया चोरी की जा रही थी. सरिया चोरी की शिकायत गंगागंज में रहने वाले रोहित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी थी. चोरी की शिकायत करने के बाद कुछ दबंगों ने रोहित के साथ मारपीट की थी. रोहित ने मारपीट की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी थी. जिसके बाद रोहित ने पनकी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह को फोन करके आपबीती सुनाई. चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित की मदद करने के बजाए उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. चौकी इंचार्ज की इसी अभद्रता का ऑडियो रोहित सिंह ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

पीड़ित ने लगाया मारपीट का आरोप
कानपुर जिले के पनकी थाना क्षेत्र में एक युवक ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़ित रोहित सिंह ने आरोप लगाया कि उसे पुलिस ने थाने में बुलाकर पीटा है. पीड़ित के अनुसार पनकी चौकी इंचार्ज धीरेंद्र सिंह का ऑडियो वायरल करने के बाद पुलिस झल्लाई हुई है. इसीलिए एसओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने उसे थाने बुलाकर रातभर पीटा है. रोहित का कहना है कि एसओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने मारपीट करने के बाद उसके ऊपर भर्जी मुकदमा भी दर्ज किया है. फिलहाल सीओ कल्याणपुर अजय कुमार पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन