बिना बुखार के फ्लू
अगर किसी व्यक्ति को बिना बुखार के फ्लू है तो इस स्थिति में संक्रमित मरीजों को सिरदर्द, सीने में दर्द, खांसी, गले में खराश, मांसपेशियों में तनाव हो सकता है। इस तरह के लक्षण को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिये।
अगर किसी व्यक्ति को बिना खांसी के बुखार आता है तो यह कोरोना का लक्षण माना जाता है। कोरोना संक्रमण के इस तरीके में मरीज को सिरदर्द, सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ने, सीने में दर्द, भूख घटने या खत्म होने, गले में खराश की समस्या के साथ डायरिया की शिकायत होती है।
सामान्य से ज्यादा सुस्ती
ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमितों को बुखार, खांसी, सिरदर्द, संघूने की शक्ति कमजोर, गला बैठने और सीने में दर्द के साथ आलस्य और सुस्ती की समस्या रहती है।
मानसिक लक्षण
इस स्थिति में मरीज को सिरदर्द, सूंघने की शक्ति कमजोर पड़ने, भूख कम होने, खांसी, बुखार, गला बैठने, गले में खराश, सीने में दर्द की शिकायत के साथ उसमें भ्रम की स्थिति जैसा मानसिक लक्षण दिखाई देता है।
No comments:
Post a Comment