Tuesday, July 21, 2020

सीतापुर में डीपीआरओ, तीन दरोगा, तीन एटीसी पुलिस कर्मी समेत 8 कोरोना पॉजिटिव


सीतापुर जनपद में सोमवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में जिला पंचायत राज अधिकारी, रेऊसा  थाने के तीन दरोगा, एटीसी के तीन पुलिस कर्मी, सिधौली में एक व एक गांव के युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपनिरीक्षकों व एटीसी पुलिस कर्मियों को कोविड लेबिल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेऊसा थाने सहित पॉजिटिव मिलने वाले इलाकों में सेनेटाइजेशन का कार्य स्वास्थ्य महकमे सहित नगर निकाय ने  शुरू कर दिया है।

रेऊसा थाने में तैनात सभी पुलिस कर्मियों व एटीसी में सभी कर्मचारियों के सैम्पल लिए गए थे। डिप्टी सीएमओ डा प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में रेऊसा थाने के तीन दरोगा, एटीसी के तीन पुलिस कर्मी, सिधौली व एक अन्य गांव के  युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

डिप्टी सीएमओ ने बताया डीपीआरओ ने किसी अन्य जनपद में जांच कराई है। सूचना अभी अपलोड नही हुई है जानकारी मिली है कि डीपीआरओ की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। डा. पीके सिंह ने बताया कि सम्बंधित स्थानों पर स्वास्थ्य टीमों को भेजा गया है ।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन