Thursday, July 16, 2020

खुशखबरी: दुनिया को आज मिल सकती है कोरोना वैक्सीन! इस देश को मिली बड़ी सफलता


WHO ने जून में कहा था कि एस्‍ट्रा जेनेका, कोरोना वैक्‍सीन विकसित करने की दिशा में काम कर रही है और वह इसमें सबसे एडवांस और अग्रणी है.

Today Coronavirus Vaccine may be Announced: दुनिया को आज मिल सकती है कोरोना वैक्सीन! इस देश को मिली बड़ी सफलता
Coronavirus vaccine Latest News: कोरोना वायरस के फैलने के बाद से पूरी दुनिया इस महारामारी से छुटकारा पाने की दिशा में काम कर रही है. पूरी दुनिया, कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्‍सीन खोजने में लगी है, ऐसे में आज का दिन इस दिशा में अहम साबित होने जा रहा है. इस जानलेवा वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए तमाम कंपनियां रात-दिन कोशिशों में जुटी हैं, लेकिन गुरुवार का दिन कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) की खोज की दिशा में अहम साबित हो सकता है क्‍योंकि आज ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा बनाई वैक्‍सीन के शुरुआती ट्रायल के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. कोरोना वायरस की वैक्सीन ऑक्‍सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्‍ट्रा जेनेका कंपनी मिलकर तैयार कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, आईटीवी के राजनीतिक संपादक रॉबर्ट पेस्‍टन ने सूत्रों के हवाले से कोरोना वैक्सीन को लेकर ये दावा किया है. रॉबर्ट पेस्टन के इस दावे के बाद पूरी दुनिया की निगाहें ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका कंपनी पर टिक गई हैं, क्योंकि पूरी दुनिया करीब 4-5 महीने से इस महामारी की वैक्सीन की राह ताक रही है. बता दें इससे पहले विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ) ने जून में कहा था कि एस्‍ट्रा जेनेका, कोरोना वैक्‍सीन विकसित करने की दिशा में काम कर रही है और वह इसमें सबसे एडवांस और अग्रणी है.

पेस्‍टन ने अपने ब्‍लॉग में कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर कहा- ‘मैंने सुना है कि गुरुवार को ऑक्‍सफोर्ड और एस्ट्रा जेनेका की तरफ से कोरोना वायरस की वैक्‍सीन के ट्रायल के संबंधित पॉजिटिव न्‍यूज मिल सकती है. इसकी संभावित वैक्सीन अभी अपने तीसरे फेज पर है. मतलब इंसानों पर इस वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है. हालांकि, अभी तक इसके फेज 1 के नतीजे पब्लिक नहीं किए गए हैं. लेकिन, अगर यूनिवर्सिटी फेज 3 के नतीजे घोषित करती है तो इससे ये पता चल सकेगा कि यह इंसानी शरीर में कारगर है या नहीं.’

पेस्टन ने आगे कहा- ‘कोरोना की वैकसीन विकसित कर रहे डेवलपर्स का कहना है कि वह इसके नतीजों को देखने के बाद काफी उत्‍साहित हैं. इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी द्वारा प्रतिष्ठित द लैंसेट मेडिकल जर्नल में वैक्सीन के ट्रायल के फेज-1 का डाटा जुलाई के अंत तक प्रकाशित किया जा सकता है. अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही दुनिया को कोरोना की वैक्सीन मिल सकती है.।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन