प्रयागराज, 18 जुलाई: बीते 2 जुलाई को प्रयागराज के होलागढ़ में विमलेंद्र पांडे सहित उनके परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर बेरहमी से ह्त्या कर दी गई थी गई थी, इस मामलें में यूपी पुलिस ने जबरदस्त कार्यवाही करते हुए 2 सप्ताह के अंदर अंदर हत्यारों तक पहुँच गयी और गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामलें में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, होलागढ़ के बरईहरख गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या कुख्यात छेमार गिरोह ने की थी। गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चापड़, कुल्हाड़ी व चाकू और मौके से 8900 रूपये बरामद किया है।
सारिक पुत्र रफीक निवासी जिला रामपुर
शाहरुख़ पुत्र अली जान निवासी जिला रामपुर
डाबर पुत्र अशरफ निवासी जिला रामपुर
वारिश खान पुत्र जफ़र खान निवासी जिला रामपुर
फरमान पुत्र आलमदीन निवासी जिला रामपुर
बता दें कि बीते दो जुलाई की रात होलागढ़ के बरईहरख निवासी विमलेश पांडेय, उनके बेटे प्रिंस व बेटियों श्रेया व सृष्टि की घर के भीतर ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। विमलेश की पत्नी रचना मरणासन्न हाल में मिली थीं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक @abishekdixitips के कुशल निर्देशन में गठित टीम द्वारा होलागढ़ क्षेत्र में हुई सामुहिक हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 चापड़, 01 कुल्हाड़ी, 02 चाकू मृतक का मोबाइल व लूटे गये 8900/ रु0 बरामद किया गया । pic.twitter.com/ivqGX67mS3
— PRAYAGRAJ POLICE (@prayagraj_pol) July 17, 2020
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने बताया कि इस सनसनीखेज वारदात को रामपुर के छहमार गिरोह ने अंजाम दिया था जिसके पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरोह के सदस्य वारदात के करीब डेढ़ महीने पहले से होलागढ़ पहुंचे थे और डेरा बनाकर इधर-उधर रह रहे थे। यह गांवों में भीख मांगकर पेट पालते थे और इसी दौरान रेकी भी करते थे। विमलेश का घर गांव से बाहर था, ऐसे में गिरोह ने वारदात के लिए उनके घर को चुना। दो जुलाई की रात को गिरोह के कुल छह सदस्य घर में पहुंचे और एक-एक करके चार सदस्यो को मौत के घाट उतार दिया और लूटपाट करके भाग गए थे।
No comments:
Post a Comment