Monday, November 8, 2021

धरती की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है भयानक एस्टेरॉयड, NASA ने जारी की चेतावनी


4660 Nereus नाम का Asteroid धरती के पास से होकर जल्द गुजरने वाला है. 

 4660 Nereus नाम का Asteroid धरती के पास से होकर जल्द गुजरने वाला है. (सांकेतिक तस्वीर)

अंतरिक्ष (Space Science) में धरती के अलावा भी तमाम ग्रह और तारे (Hazardous Asteroid) मौजूद हैं. इनमें से ही कभी ऐसा भी होता है कि कोई एस्टेरॉयड दूसरे ग्रह के पास से गुजर जाए. धरती के पास (Asteroid Coming to Earth) से भी इसी साल दिसंबर महीने में एक बड़ा एस्टेरॉयड (Asteroid Coming Towards Earth) होकर गुजरने वाला है. NASA ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है.

NASA के मुताबिक जो एस्टेरॉयड धरती से होकर गुजरेगा, वो आइफिल टॉवर से 10 गुना ज्यादा बड़ा है. आसान भाषा में कहें तो ये फुटबॉल पिच का तीन गुना है और इसका नाम रखा गया है – 4660 Nereus. इसे नासा की ओर से बेहद खतरनाक एस्टेरॉयड (Potentially Hazardous Asteroid) की श्रेणी में रखा गया है. नासा की भविष्यवाणी के मुताबिक ये आने वाले 11 दिसंबर तक धरती के बेहद पास आ जाएगा.

धरती को है कितना खतरा !
इस विशालकाय एस्टेरॉयड से धरती को खतरा हो सकता था, लेकिन गनीमत ये है कि इसकी दूरी धरती से काफी ज्यादा है. जानकारीके मुताबिक धरती से 4660 Nereus नाम के एस्टेरॉयड की दूरी 3.9 मिलियन किलोमीटर यानि धरती और चांद के बीच की दूरी का 10 गुना है. एस्टेरॉयड 330 मीटर लंबा है. स्पेस रेफरेंस के मुताबिक अंतरिक्ष में मौजूद 90 फीसदी एस्टेरॉयड इससे छोटे हैं. Nereus साल 1982 में खोजे गए अपोलो ग्रुप का ही सदस्य एस्टेरॉयड है. ये भी सूरज के ऑर्बिट से होकर धरती के पास से गुजरेगा, जैसा इससे पहले के एस्टेरॉयड करते रहे हैं.

आगे भी आते रहेंगे ऐसे एस्टेरॉयड
11 दिसंबर को धरती से होकर गुजरने के बाद इस तरह एस्टेरॉयड कम से कम 10 साल तक यहां नहीं आएगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक ये दोबारा 2 मार्च, 2031 को इधर से होकर गुजरेगा. इसके बाद फिर ये नवंबर 2050 को धरती के नज़दीक आएगा. धरती के सबसे नज़दीक ये 40 साल बाद यानि फरवरी 2060 में पहुंचेगा. इससे पहले सितंबर में धरती की कक्षा से होकर विशालकाय एस्टेरॉयड गुजरा था. इसका आकार बिग बेन्स क्लॉक टॉवर जितना था और ये 50 हज़ार मील/घंटा की स्पीड से धरती की ओर से होकर गया था.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन