Tuesday, August 2, 2022

अल-जवाहिरी की मौत का अफगानिस्तान ने लिया बदला, पाकिस्तानी कमांडर सरफराज का हेलीकॉप्टर उड़ाया


अलकायदा  का सरगना अयमान अल जवाहिरी  का खात्मा अमेरिका ने कर दिया. अमेरिका ने आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत अलजवाहिरी को मार गिराया. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि अफगानिस्तान ने अपने लीडर का बदला देने के लिए आईएसआई  के करीबी कमांडर सरफराज का हेलीकॉप्टर उड़ा दिया है. जिसमें कमांडर सरफराज की मौत हो गई है. अफगानिस्तान की ये कार्रवाई तब हुई है जब ये बात सामने आई कि अलजवाहिरी को मरवाने में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है।

अफगानिस्तान के हमले में मारा गया कमांडर सरफराज आईएसआई का खास था और डीजीएमआई भी रह चुका था. इस हमले में अफगानिस्तान का साथ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और दूसरे आतंकी संगठनों ने दिया है. अलकायदा ने बलूच आतंकियों के साथ मिलकर हेलीकॉप्टर को निशाना बनाया है. इस घटना के बाद बलूचिस्तान मे पाक सेना में हडकंप क्योंकि सरफराज वही का कोर कंमाडर था।

कहा जा रहा है कि अलजवाहिरी को मरवाने में पाकिस्तान का हाथ है और पाकिस्तान की सेना को अलजवाहिरी के हर मूवमेंट की खबर थी. सूत्रों के मुताबिक ये जानकारी भी सामने आई है कि पाकिस्तान ने पैसे लेकर अलजवाहिरी को मरवाया है. अमेरिका से उसे तगड़ा फंड मिलने की बात की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा अमेरिका में कई लोगों के साथ संपर्क में थे. पाकिस्तान ने कुछ दिन पहले ही फंड की डिमांड की थी।

कहा जा रहा है कि अलकायदा  के सरगना अलजवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका  ने पाकिस्तानी बेस का इस्तेमाल किया है. तो वहीं पाकिस्तानी सेना ने इस बात से साफ इनकार कर दिया है कि इस कार्रवाई में पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं किया है. अमेरिका ने अलजवाहिरी को 31 जुलाई की सुबह 6 बजकर 18 मिनट पर मार गिराया था. अलजवाहिरी काबुल  के शेरपुर इलाके में छिपा हुआ था और जैसे ही ये बालकनी से बाहर निकला अमेरिकी ड्रोन ने इसे मार गिराया।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन