Tuesday, November 1, 2022

पुतिन को धोखा दे रहा है पाकिस्तान! रूसी सीनेटर ने लगाया आरोप, कहा- यूक्रेन की मदद कर रहा है पाकिस्तान


रूस के सीनेटर ने दावा किया है कि पाकिस्तान यूक्रेन की मदद कर रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस युद्ध के कारण रूस दुनिया के कई देशों से अपना संबंध बिगाड़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में अब रूस ने पाकिस्तान पर धोखा देने का आरोप लगाया है. रूस के सीनेटर इगोर मोरोजोव ने एक बड़ा दावा किया है. मोरोजोव ने कहा है कि यूक्रेन और पाकिस्तान के बीच नाभिकीय हथियार तैयार करने की तकनीक पर चर्चा हुई है. रूसी न्यूज एजेंसी RIA novotski की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सीनेटर ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन के विशेषज्ञ ने पाकिस्तान का दौरा किया है.

इस मुलाकात के दौरान पाकिस्तान का एक प्रतिनिधिमंडल ने नाभिकीय हथियार की तकनीक पर चर्चा के लिए यूक्रेन का दौरा भी किया. रूसी सीनेटर के दावे से सवाल उठने लगा है की क्या पाकिस्तान पुतिन को धोखा दे रहा है. इगोर मोरोजोव रूस की फेडरेशन काउंसिंल की रक्षा समिति के सदस्य हैं. इगोर मोरोजोव रूस में और रूस के बाहर महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं . मोरोजोव को रूस, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भी अवार्ड मिल चुका है. रूसी सीनेटर का दावा है कि यूक्रेन के पास डर्टी बॉम्ब की तकनीक है लेकिन बॉम्ब बनाने के लिए पैसे की कमी है.

मोरोजोव ने यूक्रेन से डर्टी बॉम्ब के खतरे को वास्तविक करार दिया है. गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने हाल ही में कहा है कि उनका देश रूस से तेल खरीदेगा अगर भारत को जिस कीमत पर तेल दिया जा रहा है अगर पाकिस्तान को भी दिया जाए. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रूसी सीनेटर के दावे से पाकिस्तान के वित्त मंत्री की इच्छा शायद पूरी न हो सके. RIA novotski की रिपोर्ट के अनुसार रूसी सीनेटर ने पाकिस्तान से जुड़ा दावा यूक्रेन पर एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन