पाकिस्तान एयरफोर्स ने शुक्रवार की रात अफ़ग़ानिस्तान की सीमा में प्रवेश करके तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कथित ट्रेनिंग सेंटरों पर जमकर बमबारी की है।
पाकिस्तान एयरफोर्स ने अफ़ग़ानिस्तान की सीमा में प्रवेश करके एक एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात अफगानिस्तानी सीमा में घुसकर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कथित ट्रेनिंग सेंटरों पर बमबारी की है।
इस मामले में अफगानिस्तान के अपदस्थ उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक ट्वीट करके बताया है, "पाकिस्तानी वायुसेना के जेट विमानों ने अफगान क्षेत्र के अंदर तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान "शिविरों" को निशाना बनाते हुए कई हमले किए। काबुल में मौजूद तालिबानी शासन ने अफगान के भीतर पहली बार किये गये पाकिस्तानी वायुसेना का हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।
लेकिन जानकारी के मुताबिक पाक एयरपोर्ट के पाइटल प्लेन के भीषण बमबारी के बाद रात में तालिबान लड़ाकों ने भी गोलाबारी करके इस हमले का जवाब दिया है।
खबरों के अनुसार तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने अफगान मीडिया ने कहा है कि पाक लड़ाकू विमानों ने कुनार, पक्तिका, खोस्त और बाजौर बेल्ट के इलाकों में उसके शिविरों पर एक साथ कई हवाई हमले किए। सूत्रों के मुताबिक इस हवाई हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कई आतंकियों के हताहत होने की खबरें भी आ रही हैं।
No comments:
Post a Comment