Sunday, May 8, 2022

एलियंस का UFO हुआ था क्रैश, मेटल जैसे कपड़ों में मिली थी एलियंस की बॉडी, दिखते थे ऐसे, रिपोर्ट में दावा


एलियंस को लेकर लोगों में कई तरह के मत हैं। कई लोगों ने एलियंस और यूएफओ देखने के दावे किए हैं। वहीं कई विशेषज्ञों ने भी इस बात को माना है कि दूसरी दुनिया के लोग होते हैं। वही कुछ लोग इनसे सहमत नहीं हैं। वहीं अमरीका की जांच एजेंसी एफबीआई के सीक्रेट दस्तावेजों में भी एलियंस की उड़न तश्तरी UFO देखे जाने की बात सामने आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एफबीआई की फाइलों के दस्तावेजों में यूएफओ देखे जाने, उनके 27000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से यात्रा करने और फिर दुर्घटनाग्रस्त होने की कहानियां हैं। ऐसे में एक बार फिर से 'दूसरी दुनिया' के दावे की चर्चा शुरू हो गई है।

पिछले कुछ सालों में देखे गए सैंकड़ों UFO
द सन यूके की एक रिपोर्ट के मुताबिक, FBI के दस्तावेजों में आसमान में रहस्यमय वस्तु देखने के बारे में बताया गया है। साथ ही दस्तावेजों में यह भी बताया गया कि 1940 के दशक से UFO देखे जाने की घटनाओं में वृद्धि हुई। दस्तावेजों में दावा किया गया कि पिछले कुछ सालों में सैकड़ों यूएफओ देखे गए।

जब दुर्घटनाग्रस्त हुआ UFO!
रिपोर्ट के अनुसार, एक बार आसामान में अजीब विमान को कथित तौर पर हाइपरसोनिक गति 27,000 मील प्रति घंटे (43452 प्रति घंटा) की रफ्तार से उड़ते हुए देखा गया था। बतया जाता है कि इस दौरान एक बार एक विमान दुर्घटनाग्रस्त भी हो गया था। दावा किया गया था कि उस विमान में तीन शव मिले थे और ये तीनों एलियंस थे।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन