Monday, January 2, 2023

हार मानने को तैयार नहीं यूक्रेन! एयर स्ट्राइक में 400 रूसी सैनिक मारने का किया बड़ा दावा


हार मानने को तैयार नहीं यूक्रेन! एयर स्ट्राइक में 400 रूसी सैनिक मारने का किया बड़ा दावा

यूक्रेन और रूस के बीच करीब 10 महीने से ज्यादा से जले आ रहे युद्ध ने अब और भी हिंसक रूप ले लिया है. नए साल से ठीक पहले रूस ने यूक्रेन पर अब तक सबसे बड़ा मिसाइल और ड्रोन अटैक हुआ था. वहीं इसी बीच नए साल के दूसरे दिन यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन ने कहा है कि उसने डोनेट्स्क रीजन में मकीवका इलाके में बड़ा मिसाइल अटैक किया है. यहां पर रूसी सैनिकों के तैनात होने की पुख्ता खबर थी. यूक्रेन ने दावा किया है कि इस दौरान उसने करीब 400 रूसी सैनिकों को मार गिराया है. वहीं रूस ने भी सैनिकों के मारे जाने की बात कही है लेकिन उनका कहना है कि सैनिकों की संख्या 400 के आस-पास भी नहीं है.

कीव में रविवार रात को एयर स्ट्राइक के सायरन सुनाई दिए. जिसमें रूस की ओर से लगातार मिसाइल अटैक हो रहा है. डोनेट्स्क के कब्जे वाले हिस्सों में रूस समर्थित एक वरिष्ठ अधिकारी डेनिल बेजसोनोव ने कहा कि मिसाइल ने नए साल के दिन आधी रात के दो मिनट बाद मकीवका को निशाना बनाया. मिसाइल ने एक बिल्डिंग को निशाना बनाया था जिसमें रूसी सैनिकों के होने की खबर मिली थी. बेजसोनोव ने बताया कि कई रूसी सैनिक मरे हैं वहीं कई घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल नंबर सामने नहीं आए हैं.

300 से ज्यादा घायल

यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि इस हमले में 400 रूसी सैनिक मारे गए हैं वहीं 300 से ज्यादा घायल हो गए हैं. इस हमले के बाद रूस की ओर से ताबड़तोड़ कई मिसाइल यूक्रेन पर दागी गईं. कीव में इंफ्रस्ट्रक्चर को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक कई मिसाइलों के हमले के विस्फोट सुनाई दिए हैं. यह जानकारी एक रूसी अधिकारी ने दी है. कीव में एक युवक रूसी ड्रोन के टुकड़े से जख्मी हो गया.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को नए साल पर संबोधित करते हुए जीत की शुभकामना दी थी. वहीं उन्होंने देश को आश्वासन दिया था कि 2023 में देश ‘सामान्य स्थिति में वासपी’ करेगा. रूसी टीवी पर एक नए साल के संबोधन में, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि रूस अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए लड़ेगा.


No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन