UP Politics: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी (BJP) के बीच तकरार लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें वो कहते सुनाई दे रहे हैं कि "हम अपनी चाय पिएंगे या बाहर की चाय पिएंगे, कहीं पुलिस चाय में जहर मिलाकर दे दे तो." ये वीडियो लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय का है. जिसके उनसे चाय पीने की बात कही गई. सपा और बीजेपी के बीच लगातार आरोप-प्रत्यारोप की जंग छिड़ती आ रही है. सपा अध्यक्ष इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. पीएम मोदी को लेकर भी उन्होंने अपशब्द कहे थे.
'चाय वे इसलिए नहीं पियेंगे क्योंकि उसमें जहर हो सकता है'
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश पुलिस को सार्वजनिक तौर पर कहा है कि पुलिस की ओर से दी जाने वाली चाय वे इसलिए नहीं पियेंगे क्योंकि उसमें जहर हो सकता है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुलिस को लेकर ऐसा बयान दिया चर्चा का विषय बन गया है. अखिलेश यादव वीडियो में कह रहे हैं, "वहां से आ जाएगी आप नहीं बनाईए." इसके बाद सपा प्रमुख किसी को इशारा करते हुए कहते हैं, "अगर कोई दुकान खुल गई हो तो चाय लेते आएं. यहां की चाय नहीं पीएंगे, हम बाहर की नहीं पीएंगे. मुझे पुलिस की चाय पर भरोसा नहीं है. मैं अपनी चाय मंगा लूंगा तब पी लूंगा नहीं तो मैं चाय नहीं पियूंगा. कहीं जहर दे दोगे तब."
No comments:
Post a Comment