Friday, January 6, 2023

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी सेना का एयरस्ट्राइक, तालिबान के ठिकानों को बनाया निशाना


Pakistani army airstrike in Afghanistan, targeted Taliban bases

पाकिस्तानी वायुसेना ने गुरुवार को अफगानिस्तान में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। अफगानिस्तान के एक अखबार ने एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है।

अखबार के मुताबिक ये हवाई हमले टीटीपी का गढ़ माने जाने वाले नांगरहार प्रांत के सलाला गुश्ता कस्बे में किए गए हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस हवाई हमले में एक डेयरी में काम करने वाले चार नागरिकों की मौत हो गई है. इनमें एक बच्चा है। अभी तक इस हवाई हमले के बारे में पाकिस्तानी सेना या अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कुछ नहीं कहा है।

रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया इनपुट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने एक दिन में दो बार अफगानिस्तान में हवाई हमले किए। पहला हमला गुरुवार तड़के और दूसरा सुबह करीब 11 बजे किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान कोई फायरिंग नहीं हुई, सिर्फ ऊंचाई से बमबारी की गई।

पाकिस्तान में टीटीपी के हमले बढ़ रहे हैं। अब राजधानी इस्लामाबाद भी उनके कब्जे में आ गया है। पिछले हफ्ते इस्लामाबाद में फिदायीन हमला हुआ था। इसमें एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए।

इसके बाद शाहबाज शरीफ ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई। मुलाकात के बाद गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा- पाकिस्तान अपनी सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. अगर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने टीटीपी को नहीं रोका तो हम अफगानिस्तान में घुसकर इन आतंकियों को मार गिराएंगे। इसके बाद गुरुवार को एयर स्ट्राइक की खबर आई।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन