Wednesday, February 1, 2023

असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, 5 साल की होगी सजा!


असुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। श्रृंगार गौरी और ज्ञानवापी केस में हेट स्पीच मामले को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी तथा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के खिलाफ वाराणसी के एमपी-एमएलए कोर्ट में एक वाद दाखिल किया गया था। इस मामले में कई सुनवाई के बाद मंगलवार को बहस पूरी हो गई। जिसके बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए 14 फरवरी की तारीख निर्धारित की है। यदि ये फैसला वादी पक्ष के हक में आता है तो ओवैसी व सपा सुप्रीमो पर एफआईआर दर्ज होने के साथ  5 साल तक की सजा भी हो सकती है।

14 फरवरी को तय होगी सजा

वकील अजय प्रताप सिंह ने बताया कि वादी अधिवक्ता हरिशंकर पांडे के द्वारा न्यायालय में 156-3 के तहत असदुद्दीन ओवैसी, अखिलेश यादव व अन्य नेताओं के खिलाफ वाद दाखिल किया गया है। जहां कई सुनवाई के बाद मंगलवार को बहस पूरी हो चुकी है। इस मामले में अगली सुनवाई 14 फरवरी तय की गई है। इस दिन अदालत का फैसला आएगा।

5 साल तक की हो सकती है सजा

उन्होंने बताया कि इस मामले में एविडेंस के तौर पर पेपर की कटिंग व  लोगों के बयान को दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि यदि फैसला हमारे पक्ष में आता है तो इसमें सबसे पहले एफआईआर दर्ज होगी। इसके बाद थाने की ओर से पुलिस विवेचना करेगी। विवेचना करने के बाद यदि इन अभियुक्तों को दोषी पाया जाता है तो  गिरफ्तार किया जाएगा, जिसमें 5 साल तक की सजा हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन