
देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारी तबाही मचा रही है। कोरोना के मामलों में लगातार रिकॉर्ड संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में ये आंकड़ा प्रतिदिन करीब 4 लाख को छू रहा है। गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 386,452 मामले सामने आए हैं। देशभर में अब कुल मामले 1,87,54,984 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 3498 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि बुधवार के मुकाबले मरने वालों की संख्या में कमी देखी गई है। बुधवार को मरने वालों की संख्या 3647 थी।
India reports 3,86,452 new #COVID19 cases, 3498 deaths and 2,97,540 discharges in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Total cases: 1,87,62,976
Total recoveries: 1,53,84,418
Death toll: 2,08,330
Active cases: 31,70,228
Total vaccination: 15,22,45,179 pic.twitter.com/mRsifO2IMP — ANI (@ANI) April 30, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 30 लाख कोरोना मरीजों का अभी देशभर में इलाज चल रहा है। देशभर में इस घातक बीमारी से मृतकों की कुल संख्या 2,08,313 हो गई है। लगातार मामले बढ़ने के बीच देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या 31,64,825 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.79 प्रतिशत है।
Maharashtra: The statewide restrictions that were initially imposed till May 1st in the wake of the #COVID19 situation, have been further extended till May 15th.
Visuals from Bandra in Mumbai. pic.twitter.com/0DKxOnC4yz — ANI (@ANI) April 30, 2021
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 82.10 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 1,53,73,765 हो गई है। कोरोना संक्रमण से मौत होने की दर घटकर 1.11 प्रतिशत हो गई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी।
No comments:
Post a Comment