कोरोना वायरस दुनिया के लिए बड़ी परेशानी का कारण बना हुआ है। इस वायरस से संक्रमितलोगोंकी संख्या अब भारत सहित कई देशों में तेजी से बढ़ती जा रही है।
अब इस वायरस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। एक अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस केवल शरीर पर और फेफड़ों पर ही हमला नहीं कर रहा, दिल-दिमाग पर भी इस वायरस का प्रभाव पड़ रहा है। इस वायरस के कारण व्यक्ति में तनाव भी बढ़ रहा है।
हाल ही में द लैंसेट साइकिएट्री जरनल में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अध्ययन में इस प्रकार का खुलासा हुआ है। इस अध्ययन के अनुसार कोरोना संक्रमित लोगों में अवसाद और एंग्जायटी के लक्षण नजर आ रहे हैं।
अध्ययन में वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं ने पाया कि लगभग 34 प्रतिशत व्यक्ति कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद भी डिप्रेशन के शिकार हुए हैं। यह अध्ययन मुख्य रूप से अमेरिका के कोरोना मरीजों पर किया गया था।
No comments:
Post a Comment