
देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अभी-अभी एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। इंडिया टुडे ग्रुप और आजतक के मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना का आज शुक्रवार को कोरोना से निधन हो गया है। हिन्दी मीडिया जगत के लिए ये बड़ी क्षति है। लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे रोहित सरदाना पिछले कई समय से आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे।
जी न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि थोड़ी देर पहले जितेंद्र शर्मा का फोन आया। उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे। हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी। ये वायरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी। इसके लिए मैं तैयार नहीं था। यह भगवान की नाइंसाफ़ी है...। ॐ शान्ति।
अब से थोड़ी पहले @capt_ivane का फ़ोन आया।उसने जो कहा सुनकर मेरे हाथ काँपने लगे।हमारे मित्र और सहयोगी रोहित सरदाना की मृत्यु की ख़बर थी।ये वाइरस हमारे इतने क़रीब से किसी को उठा ले जाएगा ये कल्पना नहीं की थी।इसके लिए मैं तैयार नहीं था।ये भगवान की नाइंसाफ़ी है..
ॐ शान्ति — Sudhir Chaudhary (@sudhirchaudhary) April 30, 2021
लंबे अरसे से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना आज तक न्यूज चैनल पर प्रसारित होने वाले शो 'दंगल' की एंकरिंग करते थे। 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था। सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है।
Rohit and I had differing political views but always enjoyed debating without any rancour. We did a show one night that finished at 3 am (think it was SC verdict on Karnataka) after which he said, ‘boss aaj maza aa gaya!’ He was a passionate anchor journalist. RIP Rohit Sardana. — Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) April 30, 2021
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।
No comments:
Post a Comment