वहीं मुख्यमंत्री उद्धव के बेटे और मंत्री आदित्य ठाकरे ने पाटिल के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि मेरे पापा बिल्कुल स्वस्थ हैं और कुछ दिनों में काम पर लौट जाएंगे। उन्होंने पाटिल के बयान को निराधार बताया।
वहीं, चंद्रकांत पाटिल के बयान पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर सीएम उद्धव की तबीयत सही नहीं है और मुख्यमंत्री किसी और को बनाना है तो देवेंद्र फडणवीस को बना लें। भाजपा और शिवसेना का ढाई-ढाई साल वाला फार्मूला यहां पर आकर दोनों साथ आ सकते हैं।
इधर चंद्रकांत पाटिल के बयान पर एनसीपी सांसद फौजिया खान ने कहा कि पाटिल को अपनी हद में रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि आखिर वह कैसे तय कर सकते हैं कि सीएम कौन बनेगा या कौन नहीं बनेगा? यह तो उद्धव की इच्छा पर निर्भर है।
सीएम उद्धव ठाकरे सर्वाइकल स्पाइन सर्जरी से उबर रहे हैं, जिसके लिए उन्हें लगभग 21 दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। मंगलवार को, ठाकरे ने सत्र की पूर्व संध्या पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक कैबिनेट बैठक और विधायकों के लिए एक चाय पार्टी में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment