सिंह ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ‘अखंड भारत’ की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा बांग्लादेश और पाकिस्तान से करनी चाहिये थी. चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जिस भारत जोड़ने या तोड़ने की यात्रा कर रहे हैं, उस भारत का विभाजन 1947 के बाद तो कभी हुआ ही नहीं. भारत टूटने का काम उनके पड़दादा के समय हुआ था, जब पाकिस्तान बना और उसके बाद बांग्लादेश बना.’’
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘राहुल गांधी अगर अखंड भारत की बात करते हैं तो उन्हें अपनी यात्रा ढाका से, इस्लामाबाद से, पेशावर से, रावलपिंडी से और कराची से शुरू करनी चाहिए थी.’’
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर समाज में नफरत फैलाने के राहुल गांधी के आरोप के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने दावा किया, ‘‘इस देश में राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है.’’
नगर निकायों के आगामी चुनावों के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने विश्वास जताया कि भाजपा इन चुनावों में कामयाबी हासिल करेगी. उन्होंने इस मौके पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वाजपेयी भाजपा नीत सरकार के प्रेरणास्रोत हैं और उनके बताये रास्ते पर चलकर पार्टी अंत्योदय के लक्ष्य को हासिल कर रही है.
No comments:
Post a Comment