Tuesday, July 19, 2022

आजमगढ़: मोहब्बत का दुश्मन हुआ जमाना, इस डर से ससुराल छोड़ने की तैयारी में मुस्लिम से हिंदू बनी मोमिन


 दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों से चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे.

Azamgarh: दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों से चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे.
मुस्लिम युवती ने अपने परिजनों से जताया खतरा!
पुलिस ने घर के आसपास बढ़ाई सुरक्षा

 आजमगढ़ जिले के अतरौलिया के सम्मो माता मंदिर बीते दिनों धर्म बदलकर कर शादी करने वालीं मुस्लिम युवती मोमिन खातून बड़ा फैसला लेने वाली हैं. बताया जा रहा है कि हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोमिन और उनका पति सूरज बहुत जल्द अपना गांव छोड़कर दूसरी जगह शिफ्ट करने की तैयारी में लगे हैं. दरअसल, मोमिन खातून ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है. सूत्र बताते हैं कि नव दंपति बहुत जल्द आजमगढ़ में कोर्ट मैरिज करने के बाद किसी दूसरे किसी राज्य में चले जाएंगे.

दरअसल, मुस्लिम युवती मोमिन खातून ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है. वहीं शादी करने वाले हिंदू युवक सूरज ने भी खुद की जान पर खतरे की आशंका जताई है. हालांकि, इस मामले में उन्होंने  पुलिस में शिकायत नहीं दर्ज कराई है. फिर भी एहतियात के तौर पर उसके घर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिले की खुफिया विभाग (LIU) और स्थानीय पुलिस सक्रिय है और गड़ाई गांव में नजर बनाए हुए है. जबकि शादी के बाद से नव दंपति अपने घर में चार दिनों से कैद हैं. फिलहाल इस मामले में यह कपल कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है.

मोमिन अब मीना बन गई
हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोमिन अब मीना बन गई हैं. ये दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते थे. पूरा मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव का है. जानकारी के मुताबिक, अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह गांव निवासी सूरज को 2 वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वे परिजनों से चोरी छुप-छुप कर मिलने-जुलने और एक साथ जीने मरने की कसम खाने लगे.

आड़े आ रही धर्म की तोड़ी दीवार
लेकिन जब इस बात की जानकारी जब लड़की के घरवालों को हुई तो धर्म के कारण ऐतराज जताने लगे, जबकि प्रेमी के परिजनों को कोई ऐतराज नहीं था. प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी व उसके परिजनों पर दबाव भी बनाया कि वे इस्लाम धर्म को अपना ले. लेकिन प्रेमिका ने मना कर दिया. इसी बीच दोनों ने शादी करने की ठानी और धर्म की आड़े आ रही दीवार को तोड़ने का फैसला किया. दोनों ने सम्मो माता मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी कर ली थी.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन