Monday, July 18, 2022

नूपुर शर्मा गिरफ्तारी पर रोक के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, कल होगी सुनवाई


पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में दर्ज किए मुकदमों में गिरफ्तारी पर रोक के लिए नूपुर शर्मा फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं.

नूपुर शर्मा गिरफ्तारी पर रोक के लिए फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं, कल होगी सुनवाई
पैगंबर पर टिप्पणी के मामले में दर्ज किए मुकदमों में गिरफ्तारी पर रोक के लिए नूपुर शर्मा फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं.

नई दिल्ली: बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई हैं. नूपुर शर्मा ने एक बार फिर याचिका दायर की है. इस याचिका की सुनवाई कल मंगलवार को होगी. याचिका में नूपुर शर्मा ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने की मांग की है. नूपुर शर्मा के खिलाफ देश के अलग अलग राज्यों में करीब 10 मुक़दमे दर्ज हैं. पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित बयान देने के लिए मामले में ये मुक़दमे दर्ज किए गए थे. इन मामलों में गिरफ्तारी से राहत के लिए नूपुर शर्मा एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं.

नूपुर शर्मा की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जमशेद पारदीवाला की बेंच कल मंगलवार को सुनवाई करेगी. इससे पहले एक जुलाई को नूपुर शर्मा सुप्रीम कोर्ट पहुँचीं थीं, लेकिन तब सुप्रीम कोर्ट ने बेहद सख्त फटकार नूपुर शर्मा को लगाई थी. सुप्रीम कोर्ट ने तब याचिका पर सुनवाई से भी इनकार कर दिया था. और पैगम्बर पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा को देश में बिगड़े हालात को लेकर जिम्मेदार ठहराया था.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अब माफ़ी मांगने के लिए भी बहुत देर हो चुकी है. उदयपुर में हत्याकांड का जिम्मेदार भी कोर्ट ने नूपुर शर्मा को ठहराया था. कोर्ट ने कहा था कि वह कुछ भी कैसे बोल सकती हैं. उन्होंने जो कहा उससे देश को तकलीफ हुई. बता दें कि नूपुर शर्मा द्वारा टिप्पणी के बाद देश ही नहीं, अरब देशों में भी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज की गई थी. अरब देशों की मांग के बाद भारत सरकार ने बयान जारी किया था और नूपुर शर्मा के साथ ही बीजेपी नेता नवीन कुमार को निलंबित कर दिया था.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन