Wednesday, July 20, 2022

DSP सुरेंद्र सिंह की हत्या में बराबर के हिस्सेदार भ्रस्ट पुलिस और भ्रस्ट नेता भी हैं: पूर्व DGP


ex-dgp-vikram-singh-gave-statement-on-dsp-surender-singh-murder

हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को खनन माफियाओं ने डम्पर से कुचलवाकर तावडू के डीएसपी सुरेंद्र बिश्नोई की ह्त्या करवा दी, पचगांव के पास डीएसपी सुरेंद्र सिंह पर खनन माफियाओं ने डम्पर चढ़ा दिया, मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई, तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई तावडू की पहाड़ी में अवैध खनन की सूचना मिलने के बाद छापा मारने गए थे, इस दौरान उन्होंने पत्थर से भरे डम्फर को रोकने का प्रयास किया तो उनके ऊपर ही डम्पर चढ़ा दिया गया और मौके पर ही डीएसपी की मृत्यु हो गई. डीएसपी की हत्या के बाद पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा कि हत्यारों के ऊपर भ्रस्ट पुलिस-प्रसाशन और सफेदपोशों का हाथ है. तभी डीएसपी की ह्त्या करने का दुस्साहस किया। 

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) विक्रम सिंह ने जी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, 'माफिया का मतलब ही यही है कि उसकी जड़े पुलिस-प्रसाशन और राजनैतिक तंत्र से हैं तभी तो माफिया है, उन्होंने कहा, बिना भ्रस्ट पुलिस-प्रसाशन और राजनैतिक आकाओं के जो बराबर के हिस्सेदार हैं इस लूट में और अब बराबर के हिस्सेदार हैं डीएसपी सुरेंद्र सिंह की ह्त्या में. क्योंकि बिना भ्रस्ट पुलिस और राजनैतिक आकाओं की मदद से किसी की हिम्मत भी नहीं है कि कांस्टेबल कांस्टेबल की तरफ देख ले, डीएसपी की ह्त्या तभी होती है जब अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा हुआ और उनके मन में ये था कि मुझे कुछ होने वाला नहीं है, अगर हुआ तो बचा लिया जाएगा। इसीलिए इस प्रकार की दुर्घटना हुई.

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन