Monday, October 31, 2022

नक्‍शे से मिट जाएगा अमेरिका, रूसी कर्नल के दावे से मची खलबली


पिछले 8 माह से रूस और युक्रेन के बीच सैन्य संघर्ष जारी है। इस सैन्य संघर्ष पर पूरी दिनया नजरे गड़ाए बैठी है। इस संघर्ष को लेकर रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने ऐलान किया है कि वह परमाणु बम का इस्‍तेमाल नहीं करेंगे लेकिन इसके बाद भी लोगों को उनकी बातों पर भरोसा नहीं हो रहा है।

रूस के एक शीर्ष सैन्य विशेषज्ञ ने दावा किया है कि पुतिन ने परमाणु अभ्यास के दौरान ब्रिटेन और अमेरिका को डुबोने का अभ्यास किया है। इस जोरदार न्यूक्लियर टेस्ट में कई मिशाइलें दागी गईं और पश्चिमी देशों पर हमले का अभ्यास किया गया।

रूस के नैशनल डिफेंस मैगजीन के एडिटर कर्नल इगोर कोरोटचेंको ने कहा कि इस दौरान यह अभ्‍यास किया गया कि अगर मास्‍को पर परमाणु हमला होता है तो ब्रिटेन और अमेरिका को कैसे तबाह कर दिया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि रूसी हमले में ब्रिटेन अटलांटिक समुद्र में डूब जाएगा। वहीं अमेरिका में रूसी हमले के बाद एक नौसेनिक जलडमरूमध्‍य बनेगा जिसका नाम कामरेड स्‍टालिन के नाम पर रखा जाएगा।

‘द सन’ वेबसाइट के अनुसार, उन्होंने आगे कहा, “मैं जज नहीं कर रहा हूं, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह (रूसी अभ्यास) एक जवाबी कार्रवाई के लिए किया जा रहा था।” उन्होंने आगे कहा, “इस संबंध में यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हमने दिखाया कि हमारे मुख्य दुश्मन कौन हैं और कोई समझौता नहीं किया जा रहा है। संकेत (अमेरिका और ब्रिटेन को) भेज दिए गए हैं।”टीवी एंकर ओल्गा स्केबेयेवा ने कोरोटचेंको से पूछा, ”तो हमने आज अमेरिका और ब्रिटेन को नष्ट करने का अभ्यास किया है, है न?” तो इस पर उन्होंने जवाब दिया, “बिल्कुल सही और … यह सब हुआ।”

No comments:

Post a Comment

परम तत्व दर्शन